नई दिल्ली :
अप्रैल महीना खत्म होने जा रहा है। वहीं कल से नए महीने की शुरुआत हो जाएगी। नए महीने में बैंकों की छुट्टियों की नई लिस्ट भी सामने आ चुकी है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक मई महीने में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं। महीने की शुरुआत भी छुट्टी के साथ होने वाली है। इसमें से कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होगा तो कुछ राज्य और क्षेत्र विशेष पर। इस 12 दिन की छुट्टी में 4 रविवार और 2 शनिवार का अवकाश भी शामिल है।
मई में अलग-अलग मौके पर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें 6 दिन त्योहारों, दिवस और जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे तो वहीं 4 रविवार और 2 शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी होती है। मई महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ हो रही है। इसमें 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा मई में महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर बैंकों की छुट्टी होगी। आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टी अलग-अलग जोन में अलग-अलग होती है।