एप डाउनलोड करें

Aadhaar Update : आधार से लिंक नंबर हो गया है बंद, तो ऐसे करवाएं नया अपडेट

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Sat, 04 May 2024 06:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. आधार कार्ड सरकार के द्वारा जारी किए जाने वाला एक जरूरी दस्तावेज है। स्कूल में एडमिशन करवाने से लेकर सरकारी योजना का लाभ लेने तक, सब में इसकी जरूरत होती है। लेकिन इसके लिए कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है,

जैसे कि आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए। हालांकि कुछ लोगों का आधार के साथ लिंक नंबर खो जाता है। हम यहां बताने वाले हैं कि इस स्थिति में नया आधार नंबर कैसे लिंक करवाना है।

मोबाइल नंबर खोने या बंद होने पर करें ये काम

  • मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा। इसके लिए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे, जो हम नीचे बता रहे हैं।

1. आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको आधार सर्विस सेंटर जाना होगा।

2. यहां आधार करेक्शन फॉर्म दिया जाएगा, जिसको फिल करना है।

3. करेक्शन फॉर्म में नाम, आधार संख्या और नया मोबाइल नंबर (जिसे लिंक करवाना है) जैसी जरूरी डिटेल फिल करनी होंगी।

4. अब इस फॉर्म को आधार सर्विस सेंटर पर सबमिट कर दें। यहां आपकी बायोमेट्रिक डिटेल ले ली जाएगी।

5. आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में कम से कम 7 दिन का वक्त लगता है। इसके बाद नया आधार आपके पोस्ट ऑफिस एड्रेस पर भेज दिया जाता है।

ऑनलाइन क्या मिलती है सर्विस?

  • अगर आपको नहीं पता है कि आधार नंबर के साथ मोबाइल लिंक है या नहीं, तो इसका पता करने के लिए आपको ऑनलाइन कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक साइट पर जाएं, यहां 'माय आधार सेक्शन' में आधार सर्विस पर टैप करें।
  • यहां आपको वेरिफाई मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर टैप करें।
  • अब आधार नंबर फिल करें, मोबाइल नंबर डालें जो आपको लगता है कि लिंक हो सकता है। इसके बाद कैप्चा फिल करें और सबमिट कर दें।
  • अगर मोबाइल नंबर लिंक होगा तो आपके पास एक नोटिफिकेशन पॉप-अप होगा। जिस पर लिखा होगा कि ये नंबर पहले से ही आधार के साथ लिंक है। अगर सबमिट हो जाता है तो इसका मतलब मोबाइल नंबर लिंक नहीं है।
  • ईमेल आईडी चेक करने के लिए भी आपको यही तरीका फॉलो करना होगा।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next