एप डाउनलोड करें

आर्य युवक शिविर का 7वाँ दिवस : युवा आत्मनिर्भर बनें-डॉ. गजराज सिंह आर्य

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Sat, 08 Jun 2024 01:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मन पर जिसका कंट्रोल होता है वह चरित्रवान होता है-डॉ जयेन्द्र आचार्य

नोएडा. केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 44,नोएडा में डॉ. अमिता चौहान व डॉ. अशोक कुमार चौहान के सानिध्य में चल रहे "आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर" के 7 वें दिवस पर आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ से शुभारंभ किया.

उन्होंने बताया कि ईश्वर, जीवात्मा और प्रकृति ये तीनों ही अनादि व नित्य हैं. इसमें जीव को भोक्ता, प्रकृति को साधन और ईश्वर से सत्य आनन्द प्राप्त करना जीवात्मा का लक्ष्य है. अतः निरन्तर शुभ कर्म करते हुए,प्रभु प्राप्ति के लिए यत्नशील रहना ही ज्ञानमार्ग है.

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ. गजराज सिंह आर्य (प्रधान, आर्य समाज, फरीदाबाद) ने आदर्श युवक के गुण विषय पर चर्चा करते हुए शिविरार्थियों से कहा कि आप माता-पिता, गुरु एवं अपने से बड़ों के आज्ञाकारी बनें और उनसे जो अच्छी बातें सीखें उसे जीवन में धारण करें.

दुनियां में माता पिता ही ऐसे उदारमना होते हैं जो अपने बच्चों को अपने से आगे बढ़ता हुआ देखकर प्रसन्न होते हैं. आप राष्ट्र भक्त बनें, धर्मानुकूल आचरण करें. सच्चाई को अपनाएं श्रेष्ठ बनें. सत्यवादी व्यक्ति से सभी स्नेह करते हैं. आप शिक्षा प्राप्त कर नौकरी पाने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें. मातृभाषा पर गर्व करें. आत्म निर्भर बने, स्वावलंबी बनें.

वैदिक विद्वान डॉक्टर जयेंद्र आचार्य (कुलपति आर्ष गुरुकुल नोएडा) ने आदर्श युवक में क्या गुण होने चाहिए पर चर्चा करते हुए बताया कि हम आपको आर्य बनाना चाहते हैं. आर्य ईश्वर का लाडला पुत्र है. परमात्मा ने यह भूमि आर्यों के लिए दी है. आर्य उदारचित्त, सज्जन स्वभाव एवं परोपकारी होना चाहिए.

इंसान की पहचान उसके गुणों और कर्मों से होती है. आपके पास अवसर है, आप अच्छे कर्म करके महान बन सकते हैं. आप क्या बनना चाहते हैं? यह ताकत आपके हाथ में है. आर्य बनने के अनेक रास्ते हैं. आप ज्ञान प्राप्त करें,आपकी बात शास्त्र सम्मत, तर्कसंगत एवं सृष्टि के अनुकूल हो, आज लोगों को तर्क करना बहुत कम आता है. तर्क सत्य के पास लेकर आता है. जीवन में स्थिर व्यक्ति का मन पर कंट्रोल होता है. मन पर जिसका कंट्रोल होता है, वह चरित्रवान होता है. 

गायिका पिंकी आर्या, प्रवीण आर्य ने भजनोंपदेश के माध्यम  से सबका ज्ञान वर्धन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य का संकल्प है कि भारत की युवा पीढ़ी, ईश्वर भक्त, देशभक्त, चरित्रवान, ईमानदार बनकर देश के गौरव को बढ़ाये. पश्चात्य सांस्कृति की आंधी में फंसे युवकों को सही दिशा देने का कार्य इन्ही शिविरो के माध्यम से किया जा सकता है.

इस अवसर पर  सौरभ प्रवीण आर्य,गुप्ता,नसीब सिंह,विकास, प्रदीप व मोहित ने योगासन, प्राणायाम,लाठी,बाक्सिंग,सैनिक शिक्षा आदि आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया। प्रमुख रूप से डा प्रमोद सक्सैना, यज्ञवीर चौहान, अरूण आर्य, विवेक अग्निहोत्री, अभिषेक, गौरव झा व आस्था आर्या,ममता चौहान, सोनिया विज्ञ आदि उपस्थित थे।

  • प्रवीण आर्य : मीडिया प्रभारी : 9716950820,9911404423
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next