उत्तराखंड : हत्याकांड की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर अवैध संबंधों के शक में पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था और उसके बाद उसने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए बात करने के बहाने उसको एकांत में बुलाया और योजना के तहत दुपट्टा से गला घोंट कर उसे जान से मार डाला।
वहीं कालाढूंगी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।दरअसल बैलपड़ाव स्थित लूनिया खत्ता वन क्षेत्र निवासी 18 वर्षीया ( आमना) पुत्री रुस्तम अली का शव बुधवार को घर से करीब 30 मीटर की दूरी पर मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस ने आमना के दादा गुलाम नवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला कि आमना की गला कसकर हत्या की गई है।
पुलिस ने छानबीन के बाद आमना के पति रियासत अली क हिरासत में ले लिया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि डेढ़ साल पहले उसका निकाह उसकी मामा की लड़की आमना से हुआ था लेकिन गौना नहीं होने के कारण दोनों अलग-अलग रहते थे। छह महीने पहले वह धान की पुराल इकट्ठा करने यहां आया हुआ था। इसी दौरान उसे यह पता चला कि आमना का अपने ताऊ के लड़के के साथ चक्कर चल रहा है और उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ भी लिया था। इसके बाद उसके मन में आमना के प्रति नफरत की भावना पैदा होने लगी और उसने आमना को जान से मारने का प्लान बनाया। मंगलवार की रात उसने अपने मोबाइल से आमना को व्हाट्सएप मैसेज कर बाहर बातचीत के लिए बुलाया। पत्नी के आने पर उसने उसके दूसरी जगह चल रहे चक्कर के बारे में पूछा। इस पर वह उससे झगड़ा करने लगी। गुस्से में उसने पत्नी के दुपट्टे से ही उसका गला कसकर उसे मार डाला।
मौत के बाद उसने शव को उठाकर घर के पीछे रखी पराल के ढेर के पास रख दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह चुपचाप अपने बिस्तर पर जाकर सो गया। थोड़ी देर में करीब एक बजे आमना की मम्मी आई तो उन्होंने आमना को बेहोश देखा और वे चिल्लाने लगीं।हत्या के करने के बाद आरोपी रियासत पराल भी अपनी पत्नी के शव को देखने के लिए गया। इस बीच, उसने किसी को एहसास नहीं होने दिया कि उसने पत्नी को मार डाला है। उसने आमना के साथ हुई चैटिंग को भी डिलीट कर दिया। वहीं मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने आमना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि हत्या के बाद रियासत ने अपने और पत्नी के मोबाइल से मैसेज डिलीट किए थे। इस बारे में पूछने पर वह सकपका गया। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी डर गया और पुलिस को सब कुछ सच-सच बता दिया और इस तरह से हत्या का खुलासा हो गया। अपराध कबूलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.