करनावद : मध्य प्रदेश नशे में पत्नी के बारे में बोल रहा था अपशब्द, युवक ने कर दी हत्या. दो दिन पहले 26 मई 2022 को करनावद के बागमरी माता चबूतरे के पास मिले युवक के शव का मामला हत्या का निकला. मामले में हाटपीपल्या पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि युवक नशे में गाली गलौज करते हुए आरोपित की पत्नी के बारे में अपशब्द बोल रहा था, इसलिए उसे पत्थर मार दिया था. अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई थी.
पुलिस के अनुसार कैलाश पुत्र गोरेलाल लोधी निवासी करनावद उम्र 40 साल का शव बागमरी माता चबूतरे के पास पड़ा मिला था. जिसकी आंख के ऊपर चोट होने और अत्यधिक रक्त बह रहा था. मृत्यु पर थाना हाटपीपल्या में धारा 302 आईपीसी का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया. पुलिस के अनुसार मृतक के मित्र मुकेश पुत्र पीरुलाल भिलाला उम्र 35 निवासी करनावद जिसे घटना से पहले कैलाश के साथ देखा गया था. उससे से कड़ाई से पूछताछ की गई. इस पर उसने बताया कि मृतक नशे की हालत में गाली गलौज और पत्नी के बारे में अशब्द बोल रहा था. इस कारण कैलाश के सिर पर पत्थर मार दिया था.
चोट अधिक होने से घटनास्थल से भाग गया था. आरोपित को गिरफ्तार कर बागली न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में कार्य कर रही थी. पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी को हत्या के 24 घंटे के भीतर पकड़ा गया. थाना प्रभारी हाटपीपल्या सज्जनसिंह मुकाती, चौकी प्रभारी करनावद हिमांशु पांडे, उप निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर, आरक्षक दिलीप सोलंकी, आरक्षक जीवन चौहान, चालक रविंद्र पटेल, सैनिक राम सिंह, जालम सिंह की सराहनीय भूमिका रही है. हाटपीपल्या थाना प्रभारी सज्जनसिंह मुकाती ने बताया कि कैलाश और आरोपी दोनों दोस्त थे. कैलाश वहां पर पहले से ही शराब पी रहा था और आरोपी जब वहां पहुंचा तो कैलाश ने आरोपी को गाली गलौज देते हुए पत्नी को लेकर अपशब्द कहे. इस पर उसने पत्थर उठाकर कैलाश के सिर पर मार दिया अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई.