रोहतक.
हरियाणा के रोहतक में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। रोहतक के प्रवीण कलानौर में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात उस समय हुई जब युवक कलानौर की धर्मशाला में गया हुआ था। इस दौरान 3 आरोपियों ने युवक पर चाकूओं से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल को इलाज के लिए रोहतक PGI लाया गया। जहां डॉक्टरें ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। मृतक की पहचान रोहतक के कलानौर के वार्ड नंबर 12 निवासी 22 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है।
शनिवार रात को प्रवीण कलानौर की धर्मशाला में गया था। इस दौरान 3 युवकों ने उसपर चाकू से वार कर दिया। जिसमें प्रवीण गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके सिर, आंख और अन्य हिस्सों पर चोटें आई। उसे इलाज के लिए कलानौर अस्पताल में एडमिट कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची तथा हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाए।
अभी तक हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है। कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल का कहना है कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। परिजनों से पूछताछ की गई थी। लेकिन वह हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी। मृतक के फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।