आपकी मोबाइल सिम लॉक होने वाली है। कृपया केवाईसी अपडेट के लिए मोबाइल पर टीम वीवर, क्वीक सपोर्ट, एसएमएस टू फोन और बीएसएनएल का ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद अपने खाते से 10 रुपए का ऑनलाइन रिचार्ज करें। आपकी सिम बंद नहीं होगी। इस तरह फर्जी कॉल आने के 15 मिनट में ठग ने खाते से 5 लाख रुपए की ठगी कर ली।
कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक घटना के तुरंत बाद पुलिस के पास गया और आपबीती बताई। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए बैंक और साइबर सेल की मदद से 1 लाख रुपए वापस ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया ठगों ने कहा- आपका केवाईसी पेंडिंग है, 24 घंटे में कराएं नहीं तो सिम बंद हो जाएगी। घबराहट में उस नंबर पर मैंने कॉल किया तो उसने जैसा कहा मैंने वैसा किया। 15 मिनट मेरा मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद लगातार 14 मैसेज आए, जिसमें 10 हजार, 20 हजार, 30 हजार, 1 लाख रु. ऐसा कर 5 लाख रु. निकल गए।
ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। आपके पास ऐसा कोई फोन आए तो उसे जानकारी कभी ना दें। ठगी का शिकार हो गए हैं तो सूचना 24 घंटे के अंदर नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर दें। ठग केवाईसी को अपडेट कराने के लिए फोन कर एप डाउनलोड करने को कहते हैं जिससे आपके मोबाइल के मैसेज, पासवर्ड, खाता नंबर, ऑनलाइन पेमेंट आदि जानकारी उसे मिलने लगती है। इसके बाद कुछ समय के लिए आपका मोबाइल हैक कर अमाउंट ट्रांजेक्शन के लिए निकाल लेते हैं।