एप डाउनलोड करें

लापरवाही : हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, आवाज नहीं सुनी, कटकर हो गयी मौत

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 08 Aug 2021 08:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बाराबंकी जिले में हेडफोन लगाकर युवक रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था कि तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। जबकि आसपास के लोग युवक को बचाने के लिए चिल्ला रहे थे लेकिन हेडफोन की वजह से उसको न तो इंजन की आवाज सुनाई दी और न ही लोगों की। स्थानीय लोगों का कहना है कि लापरवाही की वजह से युवक की जान चली गयी। 

एक युवक रेलवे ट्रैक को पैदल पार कर रहा था कि वह लखनऊ की ओर से आर रही गुवाहाटी राजधानी ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया। उसे इंजन की आवाज सुनाई नहीं दी क्योंकि वह हेडफोन लगाये हुए था। जबकि लोगों ने भी तेज आवाज लगाई लेकिन वह सुन नहीं पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next