एप डाउनलोड करें

भांजे ने सुलाया अपने मामा को मौत की नींद, सम्पत्ति के लालच में

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Sun, 20 Feb 2022 08:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सहारनपुर : अपने लोगों की जान बचाने के लिये लाखों रूपये खर्च कर देते हैं. वहीं कुछ लोग सम्पत्ति या पैसों के लालच में अपनों की ही जान ले लेते हैं. एक मामला ऐसा ही जनपद सहारनपुर से सामने आया है. जनपद की कोतवाली देहात इलाके के एक गांव में भांजे ने अपने मामा को सम्पत्ति के लालच में गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

दो गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के गांव रमजानपुरा में एक व्यक्ति को शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इस शव की पहचान तहसीन उर्फ राजा के रूप में हुई, जिसके गले पर चोट के निशान हैं. बताया जा रहा है कि तहसीन को उसके सगे भांज ने ही मौत के घाट उतारा है. बताया जा रहा है कि करीब दो दशक पूर्व उसकी पत्नि तहसीन को छोड़कर चली गई थी. इसके बाद तहसनी अपने बच्चों को लेकर अपनी बहन के घर पर रहने लगा. तहसीन के पास तकरीबन 15 करोड़ के मूल्य की जमीन को उसका भांजा अपने नाम कराना चाहता था. इसी के चलते उनके कई बार विवाद होता रहता था. सम्पत्ति के लालच में मामा को सोते वक्त भांजे अब्दुल सुभान ने अपने साथी मोहसीन के साथ मिलकर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक तहसीन की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है. पुलिस ने पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next