पंजाब :
पंजाब के गुरदासपुर से देहज प्रतड़ना एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सास ने देहज की लालच में अपनी बहू के ऊपर चाय का खौलता पानी फेंक दिया है, जिससे बहू बुरी तरह से जल गई है। घटना के बाद बहू को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी सास, ससुर और ननद के खिलाफ देहज प्रतड़ना और घरेलू हिंसा के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये है मामला : ये घटना गुरदासपुर के आर्य नगर की है। पीड़िता की पहचान सबरजीत कुमार की पत्नी अमरजीत कौर के तौर पर हुई है। पीड़िता ने बताया कि सुबह जब वो सो कर उठने के बाद शौचालय गई तो उसके सास-ससुर उससे मामूली बात पर झगड़ा करने लगे। झगड़े के दौरान सास बौखलाकर किचन में गई और गैस पर चाय के लिए उबल रहा खौलता पानी लाकर बहू पर डाल दिया। इस घटना में बहू का हाथ बुरी तरह से जल गया। जैसे ही सास ने खौलता पानी बहू पर फेंका बहू दर्द के मारे चिल्ला उठी। उसकी आवाज सुनकर पति सरबजीत कुमार कमरे से बाहर आया और तुरंत पत्नी अमरजीत कौर को सिविल अस्पताल ले गया। जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। इतना ही नहीं वो लोग अक्सर देहज के लिए अमरजीत कौर मारा-पीटा भी करते थे।
इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी सोमलाल ने बताया कि आरोपी बिशनो देवी, गुरबचन देव और गीता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।