एप डाउनलोड करें

इंदौर में सड़क पर बदमाशों ने की इंटीरियर डिजाइनर की हत्या, तीन महीने पहले हुई थी शादी

अपराध Published by: Pushplata Updated Sat, 19 Aug 2023 02:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर: इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। चंदन नगर में कार सवार सिविल इंजीनियर अतुल जैन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक वाइन शॉप से एक्टिवा सवार दो युवक शराब लेकर निकले थे, तभी रोड क्रॉस करने को लेकर अतुल से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक्टिवा सवार दोनों युवकों ने अतुल पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अतुल की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिह्निच कर लिया है। दोनों आरोपी नाइट्रावेट और ड्रग्स का नशा करते है।

दरअसल, घटना देर रात की है, जहां सिविल इंजीनियर अतुल जैन कॉलोनी में रहने वाले दोस्त धीरेंद्र के साथ किसी दोस्त से मिलकर घर लौट रहे थे। जैसे ही कार शराब दुकान के सामने पहुंची, सामने से तेज रफ्तार एक्टिवा कार के सामने आ गया। चालक के बगल में बैठे अतुल नीचे उतरे और एक्टिवा सवार से कहा कि देखकर गाड़ी चलाना चाहिए। इतने में दोनों बदमाशों ने अतुल पर चाकू से हमला कर दिया। अतुल का साथी धीरेंद्र अतुल को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चंदन नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

तीन महीने पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक सिविल इंजीनियर अतुल की 2 मई को शादी हुई थी। उनकी पत्नी सुरभि जैन एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। वो अपने पति के मौत से अंजान है। देर रात तक सुरभि को अतुल की मौत के बारे में बताया नहीं गया था।

आरोपियों की हुई पहचान

चंदननगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिह्नित कर लिया है। देर रात पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर पर दबिश दी लेकिन दोनों वहां नहीं मिले। तीन दिन के अंदर दूसरी ऐसी वारदात है, पिछले दिनों कनाडिया थाना क्षेत्र में कार सवार युवक की आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next