जीरा : पंजाब में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। रोजाना सूबे में गोली चलने के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला फिरोजपुर से सामने आया है। फिरोजपुर के हल्का जीरा विधानसभा क्षेत्र में दादा और पिता के बीच झगड़ा हुआ। जिसे छुड़वाने गए पौते को पिता ने 13 वर्षीय बेटे की गोली मार दी। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
लड़ाई छुड़वा रहा था पोता : जानकारी के मुताबिक पिता और दादा के बीच की हुई लड़ाई को पोता छुड़वाने की कोशिश कर रहा था। यह घटना फिरोजपुर के हल्का जीरा के गांव घुदुवाला की है। पिता-पुत्र की लड़ाई मामूली घरेलू विवाद की बात इस हद तक बढ़ गई कि पिता ने अपने ही 13 वर्षीय बेटे को गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार घरेलू विवाद का कारण दादा द्वारा 13 वर्षीय पोते के नाम जायदाद करने के बाद यह विवाद शुरू हुआ जिसने बाद में एक बड़ी हिंसा का रूप धारण कर लिया।