एप डाउनलोड करें

क्रूरता की हदें पार : दो साल के मासूम से हैवानों जैसा सलूक. सीसीटीवी फुटेज देखे, तो उड़े होश

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Wed, 15 Jun 2022 01:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर : बच्चों की देखरेख करने वाली आया को मां का दर्जा दिया जाता है, लेकिन जबलपुर में दो साल के मासूम से हैवानों जैसा सलूक किया गया। जिस आया के भरोसे माता-पिता बच्चे को छोड़कर जाते, उसने क्रूरता की हदें पार कर दी। बच्चे को भूखा रखा। भूख से बच्चा रोता तो पेट में घूंसे और चांटे मारती। बाल पकड़कर खींच देती। गला पकड़कर पटक देती। नुकीली कंघी से पीटती। आया के जुल्म सहकर बच्चा बीमार पड़ गया। बाद में परिवार वालों ने जब सीसीटीवी देखा, तो उनके होश उड़ गए। मुकेश विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले एक महीने से उसकी मां पिता और बहन को लेकर गोटेगांव चली गई थीं. डॉक्टर के पास से लौटने पर उन्होंने घर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किए तो रजनी की सारी हरकतें उजागर हो गईं.

पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज

मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र के स्टार सिटी का है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जिला कोर्ट में नौकरी करती है। उनका दो साल का बेटा मानविक है। पिता लकवाग्रस्त हैं और बहन मानसिक रोगी। दोनों की देखभाल मुकेश की मां करती हैं।

मुकेश ने बताया कि दिन में वो और पत्नी ऑफिस चले जाते हैं। ऐसे में बेटे मानविक की देखरेख के लिए एक साल पहले चमन नगर की रहने वाली रजनी चौधरी को बतौर आया रखा था। पिछले एक महीने से बेटा उदास रहने लगा। ठीक से खाना भी नहीं खा रहा था। वे लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने मानविक की आंतों में इंफेक्शन की बात कही। डॉक्टर ने इसकी वजह गुटखा-तंबाकू और झूठा भोजन खाना बताया।

सीसीटीवी फुटेज देखे, तो उड़े होश

मुकेश के अनुसार पिछले एक महीने से उनकी मां, पिता और बहन को लेकर गोटेगांव चली गई थीं। ऑफिस चले जाने के बाद बेटा आया के साथ ही रहता था। डॉक्टर के पास से लौटने पर उन्होंने घर के सीसीटीवी के फुटेज देखे। जिन्हें देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद तुरंत थाने में शिकायत की। पुलिस ने रजनी को गिरफ्तार कर लिया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next