एप डाउनलोड करें

स्मृतियां शेष : मेनारिया ब्राह्मण समाज के ऊर्जावान वरिष्ठ समाजसेवी श्री औंकारलाल मेनारिया का निधन

चित्तौड़गढ़ Published by: Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi Updated Sun, 16 Aug 2020 01:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

निंबाहेड़ा । मेनारिया ब्राह्मण समाज के ऊर्जावान वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प.स. निंबाहेड़ा के बाऊजी श्री औंकारलाल मेनारिया (मेहता) का कल दिनांक 8 अगस्त 2020 को भावनिया तहसील निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान में निधन हो गया। आप सर्वश्री गोपाललाल मेनारिया (हिंदुस्तान जिंक), बलराज मेनारिया, जगदीशचंद्र मेनारिया, निर्मल कुमार मेनारिया के पूजनीय पिताजी एवं बंसीलाल पानेरी, हीरालाल पानेरी (रावजी का हाटा-उदयपुर) के साले जी तथा दयाशंकर पानेरी के मामाजी थे। 

● स्मृतियां शेष :  श्री औंकारलाल मेनारिया ने अपने जीवनकाल में काफी उतार-चढ़ाव देखे। आप निबाहेड़ा तहसील भावलिया जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान के छोटे से गांव में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। गांव में प्राथमिक स्कूल होने के बावजुद, उदयपुर में पढ़े व भू विज्ञानिक की पढ़ाई की। उदयपुर में अस्थल मंदिर सूरजपोल के हॉस्टल में रहकर दिन-रात पढ़ाई की। इनके साथ के कई साथी आज आईएएस सहित अन्य अधिकारी रहे है। शुरू में खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर में भू वैज्ञानिक के पद पर रहे बाद में भूजल विभाग ज्वाईन किया। आप जोधपुर, कोटा, चित्तौड़ व अजमेर सहित आदि स्थानों पर वरिष्ठ भू वैज्ञानिक के पद पर अपनी सेवाएं निरंतर दी और लगभग 17 साल पूर्व सेवानिवृत्त हुए। आपको गांवो में बाऊजी के नाम से विख्यात थे। कांग्रेस की ओर से प्रतिनित्व करते हुए निंबाहेड़ा जिला परिषद के सदस्य भी रहे। आपके एक लड़के का चित्तौड़ में मार्बल फैक्ट्री का व्यवासाई, एक लड़के का भोपाल में मार्बल का गोदाम, वही बड़ा लड़का हिंदुस्तान जिंक चंदेरिया में कार्यरत है। इनके पिता ब्रह्मलीन श्री गंगाराम जी मेहता एक अच्छे जागीरदार व निंबाहेड़ा के महाजन व सिंधी व्यापारियों तक के फाइनेंसर थे। ब्रह्मलीन श्री गंगाराम जी मेहता ने उस जमाने भी चारो लड़कियों की शहर में शादी संपन्न कराई। इनके व गांव की जमीन लाफार्ज सीमेंट फैक्टरी में गयी, उस समय सभी किसानों को अच्छा मुआवजा दिलाने में बाऊजी का बहुत बड़ा सहारानीय योगदान रहा है। उदयपुर में मेनारिया ब्राह्मण समाज, नागदा-पानेरी ब्राह्मण समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज में गहरी पैठ जमा रखी थी आपने कई परिवार में समाजबंधुओं के परस्पर रिश्ते कायम करवाकर शादीयां संपन्न कराई जो आपके कारण आज सभी परिवार खुशहाल जिंदगी का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दयाशंकर पानेरी एवं सतीश पानेरी (उदयपुर) ने पालीवाल वाणी को दी। 

● श्रद्वाजंलि : बाऊजी श्री औंकारलाल मेनारिया (मेहता) को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, कोषाध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया, नागदा-मेनारिया ब्राह्मण समाज छावनी नीमच के सत्यनारायण नागदा, राजेन्द्र कुमार पानेरी, चंद्रशेखर पानेरी, सतीशचंद पानेरी (साथी), योगेश कुमार मेनारिया (अभिभाषक), राधेश्याम शर्मा-बेटमा, मेनारिया समाज बारा भुंगावटी एलवा माता अध्यक्ष बाबरूलाल मेनारिया, पालीवाल ब्राह्मण समाज मंदसौर अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरोहित, सचिव किशन व्यास, राष्ट्रीय परशुराम सेना प्रदेश संयोजक पं जितेंद्र व्यास, पीनू मेनारिया परशुराम सेना सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।

● सपंर्क सूत्र : संवाद 9829170910, 9782691131 फर्म : रत्नाकर मार्बल्स प्रा.लि.

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर News Update : paliwalwani.com लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next