एप डाउनलोड करें

सेमी शूटिंग बॉलीबाल प्रतियोगिता में आंजना ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर किया पुरुस्कृत

चित्तौड़गढ़ Published by: Paliwalwani Updated Tue, 10 Jan 2023 12:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

निम्बाहेड़ा :

उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत केली के ग्राम रठांजना में रविवार कों एक दिवसीय सेमी शूटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलालजी आँजना साहब के विशेष प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति छोटीसादड़ी उपप्रधान विक्रम आँजना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। आयोजनकर्ताओ द्वारा प्रारम्भ में उपप्रधान आँजना का ऊपरना ओड़ाकर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया। तत्पश्चात आँजना ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मरजीवी एवं पिंड के मध्य मैच का शुभारंभ करवाया।

आयोजनकर्ताओ ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया की एक दिवसीय सेमी शूटिंग वालीबॉल में 22 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच मरजीवी एवं पिंड टीमों के बीच में खेला गया जिसमे मरजीवी टीम विजेता रही। अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों कों ट्राफी व नकद पुरुस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। स्थानीय बालक बालिकाओं के  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर उन्हें उपर्णना ओडा कर  कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आँजना, उपसरपंच केली सज्जन सिंह राठौड़, केली कांग्रेस अध्यक्ष कोमल कच्छावा, पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल शर्मा, ग्राम पंचायत डला किशनपुरा बाबूलाल धाकड़, गादौला सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल रावत,  जी एस एस अध्यक्ष हुकमीचंद जाट, जी एस एस उपाध्यक्ष किशोर शर्मा विधानसभा युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, प्रदीप मदानिया, वरदीचंद  मेनारिया, शिव पाटीदार, प्रहलाद जाट, नर्वर जाट ,रतनलाल गुर्जर, अनिल खटीक, महेश पाटीदार, रमेश पाटीदार, सोनू पाटीदार, गोवर्धन कच्छावा, देवीलाल कच्छावा, विष्णुलाल शर्मा, बंशिलाल शर्मा, बाल चंद धोबी, रोहित राठौर, हरिप्रकाश तेली, राकेश कुमावत, दौलत सिंह, मनीष धोबी, विजय खटीक, सुनील जाट, मनीष जाट, सुमित धोबी, लक्की खटीक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, गणमान्य जन एवं खिलाडी उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next