चंद्रशेखर मेहता
निम्बाहेडा. अखिल भारतीय मेनारिया समाज के चुनाव संपन्न होने के बाद अब नव निर्वाचित पदाधिकारी और समाजहित में अच्छे सेवा कार्य करने वालों के लिए जगह-जगह पर सम्मान समारोह आयोजित हो रहे है. इसी कड़ी में कल निंबाहेड़ा में बालाजी मंदिर पर चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ जोन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पृथ्वीराज मेनारिया द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं समाजसेवियों का साफा एवं ऊपरना पहनाकर स्वागत सम्मान किया.
इस अवसर पर समाजसेवी पृथ्वीराज मेंनारिया ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी आने वाले समय में समाज को और भी ऊंचाई पर पहुंचाएंगे तथा समाज को अपनी नेतृत्व क्षमता से और भी ऊंचाई पर ले जायेगे. यहाँ मेनारिया समाज के बच्चों के लिए हॉस्टल की पूरी तैयारी चल रही है, जो सभी के सहयोग से पूरी होगी.
इस अवसर पर अखिल भारतीय मेनारिया समाज के राष्ट्रीय महामंत्री भरत मेनारिया धीनवा ने कहा कि समाजहित में और भी आगे सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे तथा समाज को मजबूत करेंगे तथा समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे. सभी को साथ मिलकर हमें समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचना है.
इस अवसर पर अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज समिति के पूर्व उपाध्यक्ष-चंद्रशेखर मेहता संपादक मेनारिया-सन्देश, प्रतापगढ़ का समाज हित में किए गए सेवा कार्यों के लिए साफा एवं ऊपरना पहनाकर स्वागत किया गया.
भरत मेनारिया राष्ट्रीय महामंत्री, सत्यनारायण शर्मा मंत्री चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ जॉन, बाबूलाल नागदा काना खेड़ा, यशवंत मेनारिया (मंत्री) मेनार, ओम प्रकाश मेनारिया उपाध्यक्ष मेनार, डमरलाल मेनारिया भादवा माता मंत्री मध्य प्रदेश जोन, श्याम नागदा समाजसेवी रेवली देवली, लाला नागदा रेवली देवली, प्रकाश पुरोहित उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश जोन, रामबाबू नागदा पूर्व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश जोन (कानाखेड़ा), कन्हैया लाल शर्मा धीनवा, समाजसेवी सोहनलाल मेनारिया रानीखेड़ा, शिक्षाविद बद्री लाल शर्मा, निम्बाहेडा मुकेश मेनारिया रानीखेड़ा, बाबूलाल नागदा नागदा बस खानखेड़ी, सोहनलाल मेनारिया शांतिलाल मेनारिया जलमिडी, दशरथ मेनारिया (ओछड़ी) उपाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ जोन का सम्मान किया गया.
हजारों की तादाद में समाजजन ने अपनी उपस्थिति दी. सभी का सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आभार पृथ्वीराज मेनारिया ने माना तथा कार्यक्रम का संचालन घनश्याम मेंनारिया निकुम द्वारा किया गया.