राजसमंद. निर्वाचन अधिकारी 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति मुख्यालय खमनोर मेवाड जिला राजसमंद द्वारा समाज के सामाजिक पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गई है. चुनाव प्रकिया आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 शनिवार से चुनाव कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा.
24 श्रेणी पालीवाल समाज की जाजम कर बैठक एवं सेवा समिति के आदेश के द्वारा सेवा समिति के विधिसम्मत पदाधिकारियों के पदों पर त्रिवार्षिक निर्वाचन हेतु श्री देवी लाल पालीवाल को निर्वाचन अधिकारी मनोनित किया गया हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त निर्णय एवं आदेश अनुसार 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति मुख्यालय खमनोर के पदाधिकारियों का निर्वाचन दिनांक 15 दिसंबर 2024 रविवार प्रात: 11. 00 से सायं 5. 00 बजे तक 24 श्रेणी पालीवाल समाज धर्मशाला फरारा तहसील व जिला राजसमंद, राजस्थान पर संपन्न होंगे.
सेवा समिति के संवैधानिक पदों पर 24 श्रेणी पालीवाल समाज का कोई भी साधारण सदस्य निर्धारित फार्म भरकर चुनाव में भाग ले सकता हैं. निर्वाचन कार्यक्रम पृथक से सूचना पट्ट पर लगा दिया जाएगा. पालीवाल समाज के प्रतिनिधि, मतदाता, अभ्यर्थी 24 श्रेणी पालीवाल समाज धर्मशाला फरारा तहसील व जिला राजसमंद, राजस्थान में निर्धारित तिथि, समय पर उपस्थित रहकर चुनाव में आवश्यक सहयोग एवं मतदान की कार्यवाही संपन्न कराने हेतु अपील की गई हैं. उक्त जानकारी श्री देवीलाल पालीवाल निर्वाचन अधिकारी 24 श्रेणी पालीवाल समाज ने पालीवाल वाणी को दी.
ये सामाजिक चुनाव दिनांक 15 दिसंबर 2024 रविवार को 24 श्रेणी पालीवाल समाज की जाजम बैठक के पारित निर्णय आदेश अनुसार निम्न पदों के लिए त्रिवार्षिक चुनाव दिनांक 15 दिसंबर 2024 को 24 श्रेणी पालीवाल समाज धर्मशाला फरारा तहसील राजसमंद जिला राजसमंद, राजस्थान में संपन्न करवाए जा रहे हैं. पदों का विवरण निम्नानुसार है : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री सहित 6 कार्यकारिणी सदस्य कुल 11 पदों पर चुनाव होंगे. त्रिवार्षिक चुनाव कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा.
● आवेदन पत्र प्रस्तुत करना : दिनांक 15 दिसंबर 2024
● प्रात : 11. 00 से 12. 00 बजे
● आवेदन पत्र की जांच करना : दोपहर 12. से 12.30 बजे
● आवेदन पत्र वापसी : दोपहर 12.30 से 1.30 बजे
● मतदान : दोपहर 1.30 बजे से
● मोबाइल संवाद : 94146 81901, 95888 35705
मतगणना एवं परिणाम की घोषणा शपथ एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान करना. मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषणा के तुरंत बाद श्री पालीवाल समाज सेवा समिति निर्वाचन अधिकारी श्री देवीलाल पालीवाल द्वारा अंतिम परिणाम की घोषणा कर निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपकर सामाजिक दायित्वों की नई मिशाल साबित करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की जाएगी.