रायपुर. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय प्रभारी और अधिवक्ता नरेश चंद्र गुप्ता ने एक ट्वीट कर सनसनी मचा दी है. उन्होंने दावा किया कि आज एक बड़ा षड्यंत्र उजागर होगा.
यह षड्यंत्र किस विभाग से जुड़ा है और इसका लक्ष्य क्या है, इस बारे में गुप्ता ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी. उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मामला भाजपा के आंतरिक मामलों या किसी सरकारी विभाग से जुड़ा हो सकता है.
कल द्वितीय प्रहर मे अर्थात भोजन अवकाश उपरांत कोई बड़ा षड़यंत्र तो नहीं होने जा रहा हैं.“ भगवान षड़यंत्र करतों को सतबुद्धि प्रदान करें या माँ बगुलामुखी ऐसे व्यक्तियों को दण्डित करें.
नरेश गुप्ता पहले भी महादेव सट्टा मामले में अपनी शिकायतों के लिए सुर्खियों में रहे हैं. मार्च 2025 में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की थी, जो गुप्ता की शिकायत पर आधारित थी. उनके पत्र में नेताओं और अधिकारियों पर सट्टा एप से जुड़े लाभ लेने का आरोप लगाया गया था.
इस बार उनके ट्वीट ने सवाल उठाए हैं कि क्या यह षड्यंत्र भाजपा के भीतर ईमानदार नेताओं को हाशिए पर डालने की साजिश है. कुछ लोग इसे पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी से जोड़ रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, गुप्ता जल्द ही इस मामले में तथ्यों के साथ खुलासा कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने विभाग या षड्यंत्र की प्रकृति पर चुप्पी साध रखी है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला छत्तीसगढ़ सरकार के किसी विभाग या प्रशासनिक स्तर पर अनियमितताओं से जुड़ा हो सकता है. कांग्रेस ने इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए इसे भाजपा की अंदरूनी लड़ाई करार दिया. फिलहाल, सभी की निगाहें गुप्ता के अगले कदम पर टिकी है.