एप डाउनलोड करें

कांतारा सीक्वल में काम करने की मची होड़

बॉलीवुड Published by: paliwalwani Updated Sun, 24 Dec 2023 02:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी. कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस तगड़ी कमाई की थी. इसी के साथ ये ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई थी. अब ‘कांतारा 1’ को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. टीम ने इस फिल्म का पूजन कार्य साधारण तरीके से किया. हाल ही में होम्बले फिल्म्स ने फिल्म के लिए स्टारकास्ट के सेलेक्शन के लिए आवेदन करने का मौका दिया था. चलिए जानते हैं इसके लिए कितने लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया.

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि कांतारा 2 की स्टारकास्ट में शामिल होने के लिए करीब 25 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह इस बात का अच्छा उदाहरण है कि कंतारा चैप्टर 1 कितना लोकप्रिय है. फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि इनमें से कितने लोगों को चुना जाएगा.

हाल ही में होम्बले फिल्म्स ने एक पोस्ट शेयर किया था कि ‘कलाकार चाहिए’. उन्होंने कहा था कि पुरुष कलाकारों की उम्र 30 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही, महिला कलाकारों की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, उन्होंने उस वेबसाइट का नाम भी मेंशन किया था जिसपर जाकर लोग अपना नाम दर्ज करा करते हैं.

उन्होंने बताया कि kantasara.film वेबसाइट पर जाकर नाम रजिस्टर कराना होगा. 14 दिसंबर 2023 तक आवेदन जमा करने का मौका था. जिसके लिए अबतक करीब 25 हजार आवेदन आ चुके हैं.

2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कंतारा’ सुपरहिट रही. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया. इसका निर्देशन भी बेहतरीन तरीके से किया गया. इस फिल्म से होम्बले फिल्म्स को भी जबरदस्त मुनाफा हुआ था. अब ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के लिए एक बार फिर से मेकर्स उत्सुक हैं. फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी कर रहे हैं. इसके फर्स्ट लुक ने खूब तहलका मचाया था.

हाल ही में एक्ट्रेस पायल राजपूत ने फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 में काम करने की रिक्वेस्ट की थी. पायल राजपूत पंजाबी, कन्नड़, हिंदी, तेलुगु फिल्मों में अभिनय के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘हेडबश’ में काम किया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next