‘कुंडली भाग्य’ की फेमस एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने शाद के 5 साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म दे दिया है. उनके घर से बच्चे की किलकारी गूंजी है. ‘कुंडली भाग्य’ में ‘शर्लिन खुराना’ का रोल निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर किया है.
- रूही के घर आई नन्ही परी : बता दें कि रूही चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर बताया कि 9 जनवरी 2025 को उन्हें बेटी हुई है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘वेलकम टू द वर्ल्ड बेबी गर्ल रूही-शिवेन्द्र के साथ 9 जनवरी 2025 की डेट लिखी है.
- 5 साल बाद मां बनीं एक्ट्रेस : शादी के 5 साल बाद मां बनी रूही चतुर्वेदी ने शिवेन्द्र ओम सैनियोल से साल 2019 में शादी रचाई किया था. कपल के घर शादी के 5 साल बाद बच्चे की किलकारी गूंजी है, पति के बर्थडे के मौके पर रूही चतुर्वेदी ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस किया था. 11 नवंबर 2024 को रूही ने बेबी बंप दिखाते हुए एक वीडियो शेयर की थी.
- ‘शर्लिन’ के रोल से मिली पॉपुलैरिटी : बता दें कि रूही चतुर्वेदी टीवी सीरियल से लेकर कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें एकता कपूर के शो से घर-घर में पहचान मिली थी. ‘कुंडली भाग्य’ में शर्लिन के नेगेटिव रोल से रूही को काफी पॉपुलैरिटी मिली है और उन्हें लोगों ने उस रोल में बहुत पसंद भी किया था. इस सीरियल के बाद रूही ने इंडस्ट्री से दूरी बना रखा है.