आज हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कुछ बेहद मशहूर और सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने बेहद क्यूट और खूबसूरत लुक्स के साथ साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं, और इसी वजह से आज आलिया भट्ट को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में देखा जाता है|
अगर अभी की कहे तो, बीते कुछ समय से आलिया भट्ट अपनी प्रेगनेंसी से जुड़ी अपडेट को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई है, और उसके साथ-साथ उनकी तस्वीरें और वीडियोस भी सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल होती रही हैं, जिनमें आलिया भट्ट अपने मेटरनिटी लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हुई नजर आई हैं|
इन प्रेगनेंसी के दिनों में आलिया भट्ट की जो तस्वीरें और वीडियोस सामने आई हैं, उनमें एक्ट्रेस अपने फैंस को तरह-तरह के मेटरनिटी फैशन बोल देती हुई नजर आई हैं, जिनमें ना केवल आलिया भट्ट को बेहद शानदार लुक्स में देखा गया है, बल्कि इसके साथ साथ वह काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में नई-नई आउटफिट को ट्राई करती हुई भी नजर आई हैं, जिससे उनके फैंस भी काफी इंप्रेस हुए हैं|
इसी बीच अब आलिया भट्ट एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई है, क्योंकि अब एक्ट्रेस अपना एक नया क्लॉथिंग ब्रांड शुरू करने जा रही हैं, जो कि एक मेटरनिटी वेयर ब्रांड होने वाला है और इसे लेकर उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की है|
आलिया भट्ट द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट की बात करें तो, एक्ट्रेस ने इसमें बताया है कि उन्होंने लगभग 2 साल पहले एक बच्चों के क्लॉथिंग ब्रांड की शुरुआत की थी, और उस पर तुम से लोगों ने पूछा था कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं, जबकि उनके तो बच्चे भी नहीं है| इसके आगे आलिया ने लिखा कि अब वह अपनी मेटरनिटी वेयर लाइन लांच करने जा रही हैं, और इस बार उन्हें ऐसा नहीं लग रहा कि कोई उनसे इस तरह के कोई सवाल नहीं पूछेगा कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं| पर, फिर भी वो ये बताना चाहेंगी|
आलिया ने इसके आगे लिखा कि उन्होंने पहले कभी मेटरनिटी वेयर नहीं खरीदे थे, और इसी वजह से वह इससे अभिभूत नहीं थी| उन्होंने बताया कि कई बार आपको नहीं पता होता तो की प्रेग्नेंसी के दौरान आने वाले महीनों में आप कैसी दिखने वाली हैं, और ऐसे में ईमानदारी से अच्छे कपड़े मिल पाना कभी-कभी तनावपूर्ण लगने लगता है|
इसके अलावा आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट में प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले शरीर के बदलावों के बारे में भी बात की है, जिसके लिए उन्होंने लिखा है कि अगर शरीर में प्रेगनेंसी के कारण कुछ बदलाव हो रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि फैशन सेंस खत्म हो गया है, और इसीलिए उन्होंने अपनी तरफ से एक पर्सनल स्टाइल बनाया है|
इसके बाद आलिया ने लिखा है कि उन्होंने अपने पसंदीदा जींस और शर्ट में इलास्टिक का यूज़ किया है, जिससे कि पैन्ट्स परेशान ना करें| आलिया ने आगे लिखा कि किसी भी एयरपोर्ट लुक में कंफर्ट सबसे पहली जरूरत होती है| आलिया के मुताबिक सबसे पहले मेटरनिटी आउटफिट्स के रूप में अलमारी में इसकी शुरुआत हुई थी, और आज वह एक पूरे मैटरनिटी कलेक्शन को लीड कर रही हैं|