एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज : श्री गोपीलाल जोशी लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने

बिजनोल Published by: Paliwalwani Updated Fri, 05 Aug 2022 09:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिजनोल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल की प्रतिवर्षानुसार इस बार दिनांक 28 जुलाई 2022 को श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में समस्त पालीवाल समाजजनो की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई. जिसमें सन् 2021-2022 का आय-व्यय का लेखा-जोखा समस्त ग्रामवासियों के सामने प्रस्तुत किया गया. इस दौरान सर्वश्री शंकरलाल जोशी, दुर्गाशंकर जोशी, गोपीलालजी जोशी, डालचंद्र जोशी आदि उपस्थित रहें.

वर्ष 2022-2023 श्री चारभुजानाथ मंदिर सेवा पुजा व धर्मशालाल निर्माण समस्त कार्य की बाद स्वीकृति ग्रामवासियां बजट पारित कर राशि जारी की गई. पूर्व में दो बार अध्यक्ष रह चुके श्री गोपीलाल पिता डालचंद्र जी जोशी को उनके कर्तव्य निष्ठा, ईमानदार, मिलनसार को देखते हुए लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर बने रहने का निर्णय सर्वसहमति से हुआ.

नई कार्यकारिणी का गठन में सर्वश्री : 

  • अध्यक्ष : गोपीलाल पिता डालचंद्र जी जोशी
  • उपाध्यक्ष : मगनलाल पिता हिरालाल जी जोशी
  • मंत्री : शंकरलाल पिता किशनलाल जी शर्मा
  • उपमंत्री : मुकेश पिता हरिशंकर जी जोशी
  • कोषाध्यक्ष : श्रीलाल पित हरिशचंद्र जी जोशी
  • धर्मशाला मंत्री : परसराम पिता किशनलाल जी जोशी
  • धर्मशाला सहायक : शंकरलाल जी इरोत
  • उत्सव मंत्री : बाबूलाल पिता हीरालाल जी जोशी
  • सह उत्सव मंत्री : अमित पिता हीरालाल जी पालीवाल

सदस्य के रूप में सर्वश्री डालचंद्र जी जोशी, लेहरीलाल भेरूलाल जी जोशी, बालकृष्ण नानालाल जी जोशी, तुलसीराम किशनलाल जी जोशी को सेवा का मौका मिला. उपरोंक्त जानकारी श्री नानालाल जोशी एवं श्री अमित पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी. नवीन पदाधिकारी एवं प्रबंध कार्यकारिणी को पालीवाल समाज बिजनोल निवासियों सहित अनेक संगठनों से उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next