एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान विभा पटेल को सौंपी

भोपाल Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Wed, 02 Mar 2022 08:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बड़ी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान विभा पटेल को सौंपी गई है. विभा पटेल को अर्चना जायसवाल की जगह नया अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से यह जानकारी दी गई है. 

मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से पालीवाल वाणी को बताया गया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विभा पटेल को मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बता दें कि इससे पहले एमपी महिला कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया करते हुए अर्चना जायसवाल को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. अब उनकी जगह पर विभा पटेल की नियुक्ति की गई है. 

पिछड़ा वर्ग को संदेश देने के साथ समीकरणों को साधने की कोशिश :  इसके माध्यम से पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को संदेश देने के साथ समीकरणों को साधने की कोशिश है. पटेल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की समर्थक हैं और उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की विश्वासपात्र भी हैं. गौरतलब है कि भाजपा में ओबीसी चेहरों की भरमार है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी वर्ग से हैं.

कौन हैं विभा पटेल :  विभा पटेल की गिनती मध्य प्रदेश की वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेताओं में होती है. वह राजधानी भोपाल की पूर्व महापौर भी रह चुकी है. इसके पहले भी कांग्रेस में वह कई पदों पर रह चुकी है. अर्चना जायसवाल के पद से हटने के बाद से ही उनके नाम की चर्चा चल रही थी. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next