भोपाल : मिशन 2023 को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक आयोजित गई. बैठक से जल्दी रवाना हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देर रात ट्वीट किया कि वे कोरोना पाजिटिव हो गए हैं.
केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की कोविड-19 की जांच पॉजिटिव आई है। वायरल फीवर होने के बाद सिंधिया जी ने आज दिल्ली में अपना टेस्ट करवाया था। श्रीमंत सिंधिया जी ने अपने सभी समर्थकों से अनुरोध किया है कि जो भी उनके संपर्क में आये है, वह सभी लोग भी अपना Covid टेस्ट करवा लें।