एप डाउनलोड करें

अहमदाबाद से नाथद्वारा प्रतिदिन चले उच्च गति की रेलगाड़ी : उदयपुर असारवा रेल पथ पर घोषित सभी रेलगाड़ियों को शीघ्र चलाया जाए : दीप्ति माहेश्वरी

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Tue, 08 Nov 2022 10:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मावली मारवाड़‌ जंक्शन आमान परिवर्तन की शीघ्र घोषणा करने का भी अनुरोध

राजसमंद : विधायक दीप्ति माहेश्वरी के अहमदाबाद से नाथद्वारा वाया डूंगरपुर-उद‌यपुर उच्च गति की रेलगाड़ी प्रतिदिन चलाने की मांग की हैं. रेल मंत्री अश्विनीकुमार वैष्णव को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा कि गुजरात से प्रतिदिन 5 हजार वैष्णव यात्री नाथद्वारा-कांकरोली दर्शन करने आते हैं. अहमदाबाद से नाथद्वारा उच्च गति रेल सेवा से पुष्टिमार्ग के इन तीर्थों पर आने वाले यात्रियों को सुविधा रहेगी.

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि उद‌यपुर-असारवा डेमू ट्रेन का विस्तार भी नाथद्वारा तक किया जाए. उदयपुर असारवा रेल पथ पर घोषित सभी रेलगाड़ियों को शीघ्र चलाया जाए. विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने रेलमंत्री को लिखे पत्र में मावली मारवाड़‌ जंक्शन आमान परिवर्तन की शीघ्र घोषणा करने का भी अनुरोध किया.

वर्तमान में चल रही मीटरगेज गाड़ी के कारण रेल्वे को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपयों की हानि हो रही हैं. यह मार्ग दोनों छोर पर ब्राडगेज होने के कारण मीटर गेज का द्वीपीय मार्ग बन कर रह गया हैं. जोधपुर, उदयपुर व अहमदाबाद से स्वतंत्रता पूर्व से चला आ रहा सीधा संपर्क भी टूट गया हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next