एप डाउनलोड करें

कारम डैम की जांच रिपोर्ट का कोई अता पता नहीं 100 करोड़ के घपले के आरोपियों को बचाया जा रहा है : अजय सिंह यादव

भोपाल Published by: Anil Bagora Updated Sat, 12 Nov 2022 01:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजयसिंह यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के पुलंदों पर 304 करोड़ रूपये की लागत से बना प्रदेश के धार जिले का कारम बाँध विगत तीन माह पूर्व 11 अगस्त 2022 को घपले घोटाले के कारण पहली ही बारिश में निर्माणधीन होते ही बह गया। राज्य सरकार ने आनन फानन में इस घोटाले को छिपाने और जनता को भ्रमित करने एक जांच समिति बनायी थी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद सरकार की उस जांच समिति और उसके द्वारा की गई कार्यवाही का कोई नतीजा सिफर होते हुये दिखायी नहीं दिया। 

श्री यादव ने कहा कि एनएनएस कंपनी द्वारा बनाये गये इस बांध मंे जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों और सरकार की मिली भगत से इस मामले पर लीपापोती कर दी गई है। बेहद दुखद है कि इस भ्रष्टाचार रूपी कारम बांध के ढह जाने से हजारांे लोग इससे प्रभावित हुये, रोजी-रोटी छिन गई, मकान बह गये, जंगलों में रहने के लिए लोग विवश हो गये, लेकिन दिखावे के लिए कुछ छोटे अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई और बड़ी मगरमच्छ इस भ्रष्टाचार से साफ बच निकले। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक जांच दल बनाया था, लेकिन न तो  उस जांच दल का कोई पता है और न ही उसकी रिपोर्ट का कहीं कोई अतापता। 

श्री यादव ने कहा कि यहां तक कि कारम बांध मरम्मत का काम भी उसी ब्लैकलिस्टेड कंपनी को दिया गया है, जिसको इसका जिम्मेदार मानते हुए ब्लैकलिस्ट किया गया था। भाजपा सरकार में घोटाले को छुपाने की परंपरा रही है, इसीलिए तीन महीने बीतने के बाद भी 304 करोड़ की लागत से बनने वाले बांध की घोटाले की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई एवं मध्य प्रदेश में 100 करोड से ज्यादा के घोटाले के जिम्मेदारों को बचाया जा रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next