एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज के प्रतिभाशाली श्री अक्षय बागोरा ने रचा इतिहास : आयरनमैन 70.3 रेस में दिखाया दम

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Wed, 12 Nov 2025 11:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा, जागरूक, संघर्षशील युवा श्री शुभम इंद्र लाल जी व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी भोपाल के उभरते हुए प्रतिभाशाली श्री अक्षय लक्ष्मीनारायण बागोरा के पुत्र श्री चुन्नीलाल जी बागोरा के पोत्र (ग्राम.सुंदरचा) एवं श्री शिव शंकर जोशी (ग्राम. बिजनोल) के जमाई है.

श्री अक्षय बागोरा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम बार कोशिश में रचा इतिहास, 32 डिग्री तापमान में 7 घंटे 25 मिनट में पूरी की आयरनमैन 70.3 रेस. गोवा में 9 नवबंर 2025 को आयोजित प्रतिष्ठित आयरनमैन 70.3 प्रतियोगिता में भोपाल के युवा एथलीट श्री अक्षय बागोरा ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए रेस को मात्र 7 घंटे 25 मिनट में पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को लगातार 1.9 किमी स्विमिंग, 90 किमी साइक्लिंग और 21.1 किमी रनिंग करनी होती हैं. यह रेस सामान्यतः 8 घंटे 30 मिनट में पूरी की जाती है, लेकिन श्री अक्षय बागोरा ने कठिन मौसम परिस्थितियों में भी समय से पहले यह रेस पूरी कर कीर्तिमान रचा.

रेस के दौरान तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे एथलीट्स को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ा. इन चुनौतीपूर्ण हालातों के बावजूद श्री अक्षय बागोरा ने पूरे धैर्य, आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ रेस पूरी की.

श्री अक्षय बागोरा भोपाल के ऐसे पहले एथलीट बने हैं, जिन्होंने पहले ही प्रयास में सबसे कम समय में इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा किया हैं. उनका यह प्रदर्शन न केवल शहर बल्कि पूरे मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण पालीवाल समाज के लिए गर्व का विषय हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next