एप डाउनलोड करें

वरिष्ठ पत्रकार ने बागेश्वर धाम महाराज को दी चुनौती : 10 मिनिट में कर देंगे एक्सपोज’

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Sat, 21 Jan 2023 09:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

पत्रकार गोविंद गुर्जर ने कहा 'कोई भी धर्म पाखंड और अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता', कई लोग समर्थन में आए. बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में उन्होने पत्रकारों के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार गोविंद गुर्जर ने उन्हें चुनौती दी है और कहा है कि वो उनके पाखंड का खुलासा दस मिनिट में कर देंगे।

अभद्र भाषा का प्रयोग किया..उसने फिर बवाल मचा 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार और चमत्कारों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उनके ऊपर जादू टोना और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है और पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। उनपर जादू टोने और अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप है। लेकिन बाबा लगातार इन आरोपों को नकारते रहे हैं और उनके पक्ष में भक्तों की बड़ी भीड़ भी है जिसमें आम आदमी से लेकर नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन और तमाम सेलिब्रिटी शामिल है। इसी बीच एक टीवी चैनल के पत्रकार से बात करते हुए और लोगों के ‘मन की बात’ जान लेने का डेमो देते हुए उन्होने जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया..उसने फिर बवाल मचा दिया है। उन्होने कहा कि ‘आज के बाद अब अंधविश्वासी कहना बंद कर देना वरना नंगा कर दिया जाएगा। हम हनुमान जी के सेवक हैं उनकी कृपा को पाया है। आज के बाद हम किसी को प्रमाण पत्र नहीं देंगे और सफाई नहीं देंगे ये शपथ गद्दी से लेते हैं।’

वरिष्ठ पत्रकार ने दी चुनौती

अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भोपाल के एक वरिष्ठ पत्रकार गोविंद गुर्जर ने चुनौती दी है। उन्होने कहा है कि वो सिर्फ दस मिनिट में उनके पाखंड को एक्सपोज़ कर देंगे। गोविंद गुर्जर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘दुनिया बनाने वाली शक्ति के अलावा कोई नहीं,जो किसी के मन की बात जान सके,ऐसे दावे ट्रिक्स और चालाकी से ज्यादा कुछ नहीं,हैरानी है ऐसे लोगों पर,जो मौका मिलने पर भी धीरेन्द्र जी के इस पाखंड को एक्सपोज नहीं कर सके! मैं देता हूं चुनौती,10 मिनट में पर्चे के पाखंड को एक्सपोज कर सकता हूं।’

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next