एप डाउनलोड करें

Team India : 3 मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 की अजेय बढ़त : प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी : 24 जनवरी को इंदौर में मैच

खेल Published by: Paliwalwani Updated Sat, 21 Jan 2023 08:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रायपुर :

टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप से पहले घर पर एक और द्विपक्षीय सीरीज जीत ली है. भारत ने दूसरे वनडे में (IND vs NZ) न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत में दोनों टीमों के बीच 7वीं सीरीज भी है. यानी टीम इंडिया ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. न्यूजीलैंड वनडे की नंबर-1 टीम है, लेकिन मौजूदा सीरीज में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए 108 रन बनाकर आउट हो गई. 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. प्लेयर ऑफ द मैच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 20.1 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. रोहित ने 51 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल 40 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया ने घर में पिछले 4 साल में 24 में से 22 द्विपक्षीय सीरीज जीती है, जबकि 2 बराबर रही है. यानी भारतीय टीम ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है. 

11 वें ओवर में 15 रन पर 5 विकेट गंवा दिए

इससे पहले मोहम्मद शमी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण ने मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया. न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में 15 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिससे शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट के जुनूनी दर्शकों को जल्दी मैच खत्म होने का डर लग रहा था.   शमी (18 रन देकर 3 विकेट) और मोहम्मद सिराज (10 रन देकर एक विकेट) ने गेंदबाजों के मुफीद पिच पर अपनी बेहतरीन सीम गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिये रन जुटाना मुश्किल कर दिया. गेंद रूककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाजों के लिये एक-एक रन जोड़ना कठिन था.

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जबकि वनडे सीरीज 3-0 से जीती. 2019 से घर पर खेली गई अंतिम 24 द्विपक्षीय सीरीज की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. फिर टीम ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी. बांग्लदेश को टी20 सीरीज में 2-1 से जबकि टेस्ट सीरीज में 2-0 से पटकनी दी. फिर भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 दोनों में 2-1 से शिकस्त दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next