भोपाल. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने की तारीख का एलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश बोर्ड 23 मई को दोनों ही परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करेगा। 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
इससे पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे 15 मई को जारी किए जाने का दावा करने वाला एक फर्जी पत्र शनिवार को वायरल हो गया था। हालांकि, बोर्ड ने पुष्टि की है कि परिणाम 23 मई को जारी किए जाएंगे। बता दें कि कक्षा 10 की परीक्षाएं एक मार्च से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से 01 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।
इस साल राज्य में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम, पास प्रतिशत और टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा।