एप डाउनलोड करें

महंगाई के बीच 350 रुपये महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Wed, 01 Mar 2023 11:30 AM
विज्ञापन
महंगाई के बीच 350 रुपये महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

बढ़ती महंगाई के बीच चुनावी साल में तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर उपभोक्ता को बड़ा झटका दिया है. तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को जारी की गई एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की नई दर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये बड़ा इजाफा किया गया है. चुनावी वर्ष में गैस की कीमत में इजाफे से राज्य में राजनीति गरमा सकती हैं. 

भोपाल में 1108.50 रुपये में मिलेगा एक सिलेंडर

तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये के इजाफे के ऐलान के बाद अब राजधानी भोपाल में 1108.50 में एक गैस सिलेंडर मिलेगा. इससे पहले भोपाल में एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,058.50 थी. गैस सिलेंडर की कीमत में यह इस वर्ष की पहली वृद्धि है. इससे पहले जून 2022 में गैस सिलेंडर की कीमत में 53.50 रुपये की वृद्धि की गई थी. वहीं, मई 2022 में 53 रुपये का इजाफा किया गया था. 

गौरतलब है कि स्थानीय टैक्स की वजह से घरेलू रसोई गैस की कीमत एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होती हैं, क्योंकि राज्य सरकारें भी गैस सिलेंडर पर वैट लगाती है, जिसकी दरें अलग-अलग राज्य में अलग-अलग है. गैस सिलेंडर की कीमतों में ये इजाफा ऐसे वक्त में किया गया है, जब देश में रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. 

गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे के साथ ही तेल कंपनियों की ओर से कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली एलपीजी सब्सिडी पूरे वित्त वर्ष 2017 में दी गई 12,133 करोड़ रुपये की तुलना में 7,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. लिहाजा, सब्सिडी का बोझ कम करने के लिए गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि करना जरूरी हो गया था. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next