एप डाउनलोड करें

Jain wani : प्रथम समाधि स्मृति दिवस 6 को विधानसभा परिसर भोपाल में

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Tue, 04 Feb 2025 12:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

भोपाल.

श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट रजि. भोपाल, निवेदक सकल दिगम्बर जैन समाज भोपाल, गुणायन परिवार, समर्पण समूह भारत के माध्यम से प्रथम समाधि स्मृति दिवस 6 फरवरी 2025 गुरुवार को विधानसभा परिसर भोपाल में मनाया जाएगा. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने पालीवाल वाणी को बताया कि आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज का समाधि दिवस 6 फरवरी 2025 गुरुवार को गुणायतन प्रणेता 108 प्रमाण सागर महाराज एवं श्रुत संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर जी ससंघ के मंगल सानिध्य में एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के उपस्थित में एवं समाज जन की सन्निधि में विधानसभा में मनाया जाएगा.

श्रृतसंवेगी मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज ससंघ शोभा यात्रा 7.30 बजे से प्रारंभ होगी. शोभायात्रा पथ टीम शेट जैन मंदिर से विधान सभा परिसर भोपाल में गुरू गुणानुवाद सभा प्रारंभ 8.00 बजे से होगा. आप सभी समर्पित भक्तों को अवश्य आना, गुरू वंदन कर अतिशय पुण्य कमाना 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next