एप डाउनलोड करें

CM शिवराज ने बुलाई कलेक्टर-एसपी-कमिश्नर की बैठक : आगामी त्यौहार और आचार संहिता को लेकर भी निर्देश

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Fri, 08 Sep 2023 11:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

मप्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सभी जिलों के कलेक्टर,एसपी, आईजी, कमिश्नर के साथ बैठक बुलाई है। सीएम शिवराज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन से सभी को संबोधित करेंगे।इस बैठक में कानून व्यवस्था, फसलों की स्थिति  नुकसान और विकास रथ के संबंध में चर्चा की जाएगी।वही आगामी त्यौहार और आचार संहिता को लेकर भी निर्देश दिए जा सकते है।

खबर है कि प्रदेश के कई विधायकों और मंत्रियों ने पत्र लिखकर सीएम शिवराज से अल्प बारिश के कारण बने हालातों को देखते हुए फसल नुकसान का सर्वे कराने और राहत राशि देने की मांग की है, ऐसे में संभावना है कि सीएम कलेक्टरों और कमिश्नरों से सूखा पड़ने के हालातों पर ताजा रिपोर्ट मांग सकते हैं।हालांकि सीएम कह चुके है किसानों को वर्षा की कमी के कारण चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार किसानों के साथ खड़ी है, नुकसान की भरपाई की जाएगी। आवश्यकता हुई तो फसलों का सर्वे करवाकर फसलबीमा राशि के साथ मुआवजा भी दिया जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next