भोपाल :
सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का आज जो भव्य स्वरूप बनकर तैयार हो रहा है, उसकी नींव के पत्थर हैं हमारे संविदाकर्मी हैं। भांजे-भांजियों, मैं तुम्हारी जिंदगी से अनिश्चितता समाप्त करने आया हूं, मैं फैसला कर रहा हूं कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाती है। गर्दन पर तलवार लटकाकर ये कहना कि काम कर, नहीं तो गर्दन कटी ये मानवीय कृत्य नहीं है।
सीएम ने आगे कहा कि कई लोगों ने तर्क दिए कि संविदाकर्मी काम इसीलिए करते हैं कि अगर एक साल में अनुबंध खत्म हो गया तो दोबारा रिन्यूअल नहीं होगा। मैं फैसला कर रहा हूँ कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाती है। मुझे विश्वास है कि आप पहले से भी ज्यादा ईमानदारी से काम करोगे। हम तय कर रहे हैं कि नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ सभी को दिया जाएगा। ताकि हमारे रिटायरमेंट के बाद कुछ चीज ऐसी होना चाहिए, जिससे हम अपना बुढ़ापा आसानी से गुजार सकें। पिछली बार बात 90की हुई थी लेकिन अब 100केलकुलेशन मानकर सारा काम किया जाएगा।
सीएम बोले- स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सभी को प्रदान किया जाएगा, साथ ही अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाएगी। रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी की व्यवस्था की जाएगी। नियमित पदों पर भर्ती में 50आरक्षण दिया जाएगा। नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश की सुविधा दी जाएगी, विशेषकर मातृत्व अवकाश। कर्मचारियों का काटा हुआ वेतन वापस किया जाएगा और कोई केस भी नहीं चलेगा। आज से ‘आंदोलन’ शब्द इतिहास बन जाएगा।