भोपाल :
संचालनालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित शासकीय अस्थिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, परदेशीपुरा समाज कल्याण परिसर इन्दौर ने शासकीय दिव्यांग बालकों को जो 6 वर्ष एवं अधिक आयु समूह के हो, उन्हें नियमानुसार कक्षा 1वीं से 8वीं शिक्षण के लिये प्रवेश दिया जाना है।
सत्र 2024-25 के लिये प्रवेश प्रारंभ है। प्रवेश के लिये अर्हताओं में कक्षा 1 में आयु सीमा 6 वर्ष अधिक अथवा कक्षा अनुसार, शैक्षणिक योग्यता अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र, कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता होना आवश्यक है। इसके अलावा दिव्यांगता दर्शाते हुए 6 फोटो, मध्यप्रदेश के मूल निवासी का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र डिजीटल, आधार कार्ड, समग्र सामाजिक सुरक्षा आई.डी. (SSSM ID), यू.डी.आय.डी., बैंक खाता आधार से लिंग किया हुआ, जन्म प्रमाण-पत्र होना भी आवश्यक है।
इन्दौर नगर निगम सीमा से बाहर निवास करने वाले बालकों को प्रवेश पश्चात छात्रावास की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन पत्र कार्यालय में कार्यालीन समय में अवकाश दिवस को छोडकर स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है।