भोपाल. मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के उप सचिव दिशा प्रणय नागवंशी ने परिपत्र क्रमांक सी 5-1-2013-1-3 दिनांक 7 अक्टूबंर 2016 अनुसार स्थायाकर्मी योजना में विनियमित किए जाने वाली नीति जारी की गई हैं, उक्त परिपत्र की कंडिका - 2 अनुसार चतुर्थ श्रेणी के रिक्त नियमित पदों पर प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति हेतु एक योजना बनाई गई हैं. परिशिष्ट ‘‘अ’’ अनुसार स्थाईकर्मी को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही के निर्देश हैं, उसी परिपत्र दिनांक 7 अक्टुबंर 2016 के परिपालन में की गई कार्यवाही की अद्यतन जानकारी संलग्न निर्धारित प्रपत्र अनुसार 3 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने की जानकारी चाही गई हैं, उक्त आदेश जारी होने से कलेक्टर सहित समस्त विभागों में एक बार फिर हड़कंप मच गया. क्योंकि किसी भी विभाग ने शासन की मंशानुसार कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित कर रखा है, अगर समयनुसार पदों पर नियुक्ति नहीं दर्शाई गई तो मुख्यमंत्री आला अफसरों पर खफा हो सकते हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️