एप डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश में सीनियर सिटीजन के लिए 100 करोड़ का प्रोजेक्ट : सस्टेनेबल सिटी के लिए बड़ा निवेश प्रस्ताव

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Mon, 14 Jul 2025 11:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा ने पहले ही दिन वैश्विक निवेश के दरवाजे खोल दिए। भारतीय प्रवासी उद्यमियों और IIBN के शीर्ष अधिकारियों ने राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश करने की इच्छा जताई है। स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में दिए गए प्रस्तावों से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश अब एक नया ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब बनकर उभर रहा है।

इंदौर मूल के प्रवासी उद्यमियों ने मध्यप्रदेश में निवेश के लिए कई अहम प्रस्ताव रखे हैं। सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ रुपए के निवेश की पेशकश की गई है। सीएम मोहन यादव ने कहा राज्य सरकार प्रवासी उद्यमियों को निवेश के लिए पूरी तरह से सक्षम, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराएगी। उनके अनुभव से प्रदेश को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा का पहना दिन निवेश और रणनीतिक साझेदारी की दृष्टि से बेहद सफल रहा। पहले ही दिन दुबई में आयोजित विशेष निवेशक संवाद में इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) के 25 से अधिक सीईओ और 15 प्रवासी उद्यमियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई।

प्रवासी उद्यमियों ने मध्यप्रदेश में निवेश के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अरब संसद के अध्यक्ष से भी शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया।

इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) के कार्यक्रम में उद्यमियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की गहरी रुचि जताते हुए अपने-अपने प्रस्ताव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने रखें। वर्तमान में IIBN एक मान्यता प्राप्त और प्रवासी समुदाय का संगठित नेटवर्क है, जिसके यूएई में 750 से अधिक सदस्य हैं। इस नेटवर्क में व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बैंकर और शिक्षाविद् जैसे विभिन्न पेशेवर शामिल हैं, जो वैश्विक स्तर पर मध्यप्रदेश के साथ रणनीतिक आर्थिक साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next