एप डाउनलोड करें

मारुति सुजुकी का मुनाफा 47.8 फीसदी उछलकर 3,877.8 करोड़ रुपये

ऑटो - टेक Published by: paliwalwani Updated Sat, 27 Apr 2024 03:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल)ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में एमएसआईएल का मुनाफा 47.8 फीसदी (MSIL’s profit jumps by 47.8 percent) की उछाल के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये (Rs 3,877.8 crore) रहा है। कंपनी के बोर्ड ने शेयर धारकों को 125 रुपये प्रति शेयर डिविडेंट देने का ऐलान किया है।

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 47.8 फीसदी उछलकर 3,877.8 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी को 2,623.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एमएसआईएल ने बताया कि कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में 20 लाख वाहन बेचे हैं, जो अबतक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है।

एमएसआईएल ने बताया कि कंपनी लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष निर्यातक बनी रही। अब भारत से होने वाले कुल यात्री वाहन निर्यात में इसका योगदान 41.8 फीसदी है। मारुति सुजुकी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1.7 फीसदी लुढ़कर 12,687.05 रुपये पर बंद हुआ है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next