चित्रकूट,
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में सदगुरू शिक्षा समिति जानकीकुंड के तत्वाधान में संत रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से संचालित शैक्षणिक संस्थान विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों का 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। इस वर्ष 10वीं कुल 119छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमे 77 छात्र प्रथम श्रेणी, 25 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए शेष पूरक।
● अंशिका केशरवानी पुत्री श्री रामशंकर केशरवानी - 95.60 कक्षा में प्रथम स्थान
● नीलम कुशवाहा पुत्री श्री रामविलास कुशवाहा - 95.00कक्षा में द्वितीय स्थान
● नमो नारायण पुत्र श्री अरुण कुमार मिश्रा - 94.00कक्षा में तृतीय स्थान
● खुशबू बानो पुत्री श्री मोहम्मद उस्मान - 93.80 कक्षा में चतुर्थ स्थान
● श्रेया शुक्ला पुत्री श्री सुशील कुमार शुक्ल - 92.60कक्षा में पञ्चम स्थान
● शिवानी देवी पुत्री श्री मुन्नालाल पटेल - 88.80 कक्षा में प्रथम स्थान
● शालिनी अनुरागी पुत्री श्री मोहनलाल अनुरागी - 85.60 कक्षा में द्वितीय स्थान
● अनुज कुमार द्विवेदी पुत्र श्री संतोष द्विवेदी - 83.40 कक्षा में तृतीय स्थान
● अमन कुमार अनुरागी पुत्र श्री सुनील अनुरागी- 82.80कक्षा में चतुर्थ स्थान
● पार्थ शुक्लापुत्र श्री मदगंजन शुक्ल - 82.20 कक्षा में संयुक्त पञ्चम स्थान
● पूजा कुशवाहा पुत्री श्री जय सिंह 82.20कक्षा में संयुक्त पञ्चम स्थान प्राप्त कर सभी छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया।
सद्गुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन एवं ट्रस्टी डॉ. बी.के. जैन ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र-छात्राओं,प्राचार्य, शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।