नई दिल्ली: देश में फेस्टिवल्स सीज़न शुरू हुआ नहीं कि देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुज़ुकी डिस्काउंट ऑफर की बाढ़ ला दी है। जी हाँ, कंपनी अपनी पोर्टफोलियो सबसे बड़ी गाड़ियों पर लगभग 65 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसमें एक्स्चेंज ऑफर कॉर्पोरेट ऑफर जैसे ऑफर भी शामिल है। ऐसे में ग्राहकों के लिए नई बाइक के कीमत तक छूट मिल जाती है। ये कार खरीदने का सोने पे सुहागा ऑफर है।
दरअसल कंपनी मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति सुज़ुकी शियाज़ जैसी गाड़ियों को डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यदि इन कारों में कोई गाड़ी आप के फेवरेट लिस्ट में हैं तो खरीद कर भारी सेविंग कर सकते हैं।
इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82bhp और 113Nm जनरट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्टेप एएमटी ऑप्शन में आती है, वही इग्निस के मैनुअल वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है, और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।इग्निस की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होकर 8.30 लाख रुपये तक है।
बलेनो नेक्सा अगस्त में यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, मारुती इसके पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्टेप एएमटी और सीएनजी सहित 35,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी है। वही खास बात ये हैं कि इस ऑफर में एक्सचेंज बोनस, उपभोक्ता लाभ और 5,000 रुपये की स्पेशल त्योहारी छूट शामिल है, कंपनी बलेनो को6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के कीमत में सेल कर रही है।
अगर ग्राहक मारुति सुजुकी अपनी Ciaz खरीदते हैं को 48,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। वही Ciaz की एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होकर 12.45 लाख रुपये तक है। इस सेडान में 1.5-लीटर पेट्रोल आता है. इसका आउटपुट 103bhp और 138Nm है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन में खरीदने के मिल जाएगी।