एप डाउनलोड करें

KTM Price Hike : केटीएम बाइक खरीदना हुआ और महंगा, कंपनी ने बढ़ाए RC Duke और Adventure तीनों सीरीज के दाम, जानें नई कीमतों की डिटेल

ऑटो - टेक Published by: Pushplata Updated Tue, 26 Jul 2022 11:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने भारत में मौजूद अपनी बाइकों की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी द्वारा की गई ये बढ़ोतरी मौजूदा तीनों सीरीज पर लागू होगी जिसमें ड्यूक, आरसी और एडवेंचर शामिल हैं। अगर आप भी केटीएम की कोई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए कि किस बाइक को खरीदना कितना महंगा पड़ने वाला है।

KTM Duke Series

KTM 390 Duke: केटीएम ड्यूक 390 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों में गिनी जाती है जिसकी कीमत में 2,148 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद इस बाइक की नई कीमत 2,96,230 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।

KTM 250 Duke: केटीएम ड्यूक 250 की कीमत में कंपनी ने 2,099 रुपये का इजाफा किया है। इस इजाफे के बाद इस बाइक की नई कीमत 2,37,222 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।

KTM 200 Duke: केटीएम 200 ड्यूक की कीमत में कंपनी ने 1427 रुपये की बढ़ोतरी की है जिसके बाद इस बाइक की नई कीमत 1,91,693 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।

KTM 125 Duke: केटीएम 125 ड्यूक की कीमत में कंपनी ने 2,099 रुपये का इजाफा किया है जिसके बाद इस बाइक की नई कीमत 1,78,041 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।

KTM RC Series

KTM RC 390: केटीएम आरसी 390 अपने स्टाइलिश डिजाइन के लिए पसंद की जाती है जिसे खरीदना अब 2,148 रुपये महंगा हो गया है। बढ़ोतरी के बाद इस बाइक की नई कीमत 3,16,070 रुपये हो गई है।

KTM RC 200: केटीएम आरसी 200 की कीमत में 1,427 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इस बढ़ोतरी के बाद इस बाइक की नई कीमत 2,14,688 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।

KTM RC 125: केटीएम आरसी 125 की कीमत में 1,779 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इसके बाद इस बाइक की नई कीमत 1,88,640 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।

KTM Adventure Series

KTM 390 Adventure: केटीएम 390 एडवेंचर की कीमत 2,148 रुपये बढ़ाई गई है और इस बढ़ोतरी के बाद इस बाइक की नई कीमत 3,37,043 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।

KTM 250 Adventure: केटीएम 250 एडवेंचर को खरीदने के लिए अब आपको 2,099 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। इस बढ़ोतरी के बाद इस बाइक की नई कीमत 2,44,205 रुपये (एक्स शोरूम) हो चुकी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next