Hyundai की Alcazar ने उड़ाई Mahindra के XUV700 की नींद इन फीचर्स ने दी कड़ी मात,देश में अगर गाड़ियों की बात की जाए तो हमेशा से ही एक से बढ़कर एक तगड़ी गाड़ी ऑटो सेक्टर में मौजूद है. हमेशा हर एक कार कंपनी जानदार और शानदार फीचर्स वाले मॉडल के साथ अपनी गाड़ियों को पेश करने की कोशिश करती है. इसी कड़ी में Hyundai कंपनी ने लॉन्च कर डाली है. एक ऐसी ब्रांड न्यू कार जिसका लुक और डिज़ाइन एकदम रापचिक है.
Hyundai की इस कार का नाम है Hyundai Alcazar SUV. इस गाड़ी में आपको कई सारे बेहतरीन और शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. साथ ही साथ इसका इंजन भी दमदार और सॉलिड दिया गया है.
फीचर्स की बात करें तो Hyundai कंपनी की इस नई एसयूवी का लुक और डिज़ाइन एकदम हटकर दिया गया है. एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें आपको फुल एचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम दिया गया है. साथ ही साथ सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 6 एयरबैग, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट आदि. जैसे सभी फीचर्स दिए गए है.
Hyundai की Alcazar ने उड़ाई Mahindra के XUV700 की नींद इन फीचर्स ने दी कड़ी मात,इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इस नई गाड़ी में कंपनी आपको 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है. साथ ही इसके 1.5-लीटर वाला डीजल इंजन भी ऑफर किया जा रहा है. Hyundai के मौजूदा इंजन की करें तो इसमें 4,000rpm पर 115PS की पावर मिलती है. जो की 1,500-2,750rpm पर 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. अबकी बार इस न्यू एसयूवी में पहले के मुकाबले और दमदार और पावरफुल इंजन देने का दावा किया गया है.
हुंडई अल्काज़ार क़ीमत ₹ 16.77 लाख हैऔर महिंद्रा xuv700 क़ीमत ₹ 13.45 लाख है. इसलिए इन कार्स में से महिंद्रा xuv700 सबसे सस्ती है।
प्रेस्टीज 7 सीटर 1.5 टर्बो पेट्रोल वर्ज़न के लिए, अल्काज़ार का 1482 cc, पेट्रोल इंजन 158 bhp @ 5500 rpm का पावर और 253 nm @ 1500 rpm का टार्क जनरेट करता है। mx पेट्रोल एमटी 5 एसटीआर वर्ज़न के लिए, xuv700 का 1997 cc, पेट्रोल इंजन 197 bhp @ 5000 rpm का पावर और 380 nm @ 1750 rpm का टार्क जनरेट करता है।