मारुति सुजुकी ने अपनी सेलेरियो कार के एस-सीएनजी वर्जन को जनवरी 2022 में बाजार में उतारा था। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है। इसमें एस-सीएनजी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नई Celerio K-सीरीज के 1.0-लीटर इंजन द्वारा संचालित है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक किलो सीएनजी में 35.60 किमी की दूरी तय कर सकती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी किट के साथ आती है। मारुति की ऑल्टो कार काफी लोकप्रिय है। ऑल्टो की एआरएआई प्रमाणित ईंधन अर्थव्यवस्था 31.59 किमी/किग्रा है। कार में 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। ऑल्टो की शुरुआती कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी वैगनआर कारें भी सीएनजी किट के साथ आती हैं। वैगनआर सीएनजी का माइलेज 32.52 kmpl है। इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन, दो विकल्प मिलते हैं। WagonR की कीमत 4.93 लाख से शुरू होती है.
Hyundai Santro के CNG वेरिएंट की कीमत 599,900 रुपये से शुरू होती है. सीएनजी पर यह कार 29 किमी/किलोग्राम का माइलेज दे सकती है।
Hyundai Grand i10 Nios का इंजन 1.2 लीटर का है। यह एक किलो सीएनजी में 25 किमी तक जा सकता है। इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। यह 5 सीटर हैचबैक कार है।