Best 5G smartphones under Rs 10,000 in 2025: अगर आप साल 2025 में एक नयाखरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10000 रुपये से कम है तो आपको बाजार में कुछ बढ़िया ऑप्शन मिल जाएंगे। हालांकि, 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले कई सारे फोन्स फिलहाल बाजार में मौजूद हैं, लेकिन बहुत कम फोन्स ऐसे हैं जो डिस्प्ले, बैटरी और परफॉर्मेंस में बेहतर प्रदर्शन करें।
आज हम आपको बता रहे हैं 10000 रुपये से कम में आने वाले टॉप-5 ब्रैंडेड 5G स्मार्टफोन्स के बारे में जो वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन हैं। आपको बताते हैं इन फोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
9,999 रुपये में आने वालाए1410000 से कम में सबसे बेस्ट फोन में से एक है। सैमसंग के इस हैंडसेट कोसे खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में सिग्नेचर सैमसंग डिजाइन दी गई है और रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI 6 के साथ आता है। अगर आप टॉप-ब्रैंड वाले किफायती 5G फोन को लेने की सोच रहे हैं तो इस गैलेक्सी ए14 5जी के बारे में सोचा जा सकता है।
मोटोरोला जी35 5जी कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है जो 10000 रुपये से कम में एक पर्फेक्ट 5जी डिवाइस है। 9,999 रुपये में वीगन लेदर फिनिश के साथ आने वाले यह सबसे प्रीमियम लुक वाला फोन भी है। हैंडसेट स्टॉक ऐंड्रॉयड पर चलता है और इसमें 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले ऑफर करती है। कीमत के लिहाज से इस फोन में बेहद शानदार फीचर्स मिलते हैं।
8,499 रुपये वालाए4 5जी मार्केट में उपलब्ध सबसे किफायती 5जी फोन्स में से एक है। हाालंकि, यह फोन स्टैंडअलोन (SA) 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है और नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) 5G नेटवर्क इसमें काम नहीं करेगा। स्मार्टफोनके 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा और इसमेंव Vi का NSA-बेस्ड नेटवर्क काम नहीं करेगा।
9,099 रुपये वाले रेडमी ए4 5जी स्मार्टफोन से अलग Redmi 13C 5G फोन SA व NSA दोनों नेटवर्क पर सपोर्ट करता है। पहले दो ऑप्शन से अलग, इस फोन में 90 हर्ट्ज़ एचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन मिलती है। डिवाइस में पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
8,499 रुपे की कीमत वालाएम6 5जी स्मार्टफोन एक वैल्यू-फॉर-मनी बजट स्मार्टफोन है जो 5G सपोर्ट करता है। Poco M6 5G देखने में लगभग रेडमी 13सी की तरह है लेकिन इसकी कीमत कम है। यह एक शानदार बजट स्मार्टफोन है जो SA और NSA 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। डिवाइस में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।