एप डाउनलोड करें

शुक्र करने जा रहे सिंह राशि में गोचर, 32 दिन तक इनको होगा लाभ तो वही यह 3 राशियों को करना पड़ सकता है भयंकर हानि का सामना

ज्योतिषी Published by: Pushplata Updated Sun, 08 Oct 2023 06:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शुक्र ग्रह 2 अक्टूबर दिन मंगलवार को सिंह राशि में गोचर कर चुके हैं। शुक्र इससे पहले कर्क राशि में मार्गी अवस्था में थे और अब वह देर रात 1 बजकर 2 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं। शुक्र सिंह राशि में 32 दिन और 4 घंटे तक रहेंगे। इस दौरान शुक्र 17 अक्टूबर को पूर्वाफाल्गुनी और 30 अक्टूबर को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 3 नवंबर को शुक्र देव सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर कर जाएंगे। वैदिक ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुख सुविधा और लक्जरी लाइफ का कारक ग्रह माना गया है। कुंडली में शुक्र के मजबूत रहने से व्यक्ति को सभी तरह के भौतिक सुख की प्राप्ति होती है। विवाह के उपरांत वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है और हर कार्य बिना किसी विघ्न के पूरे हो जाते हैं। वहीं कुंडली में अगर शुक्र के कमजोर अवस्था में हैं तो व्यक्ति कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शुक्र का सिंह राशि में गोचर का प्रभाव देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। कुछ राशियों के लिए शुक्र का गोचर लाभदायक रहेगा तो कुछ राशियों को हानि का सामना करना पड़ सकता है। 

मेष राशि

राशि से पंचम भाव में गोचर करते हुए शुक्र मेष राशि के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। विशेष करके विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छा गोचर है। लव लाइफ में बहुत मजबूत आएगी और घरवालों से आपके रिश्ते की मान्यता मिल सकती है। इस राशि के जातकों को विदेश में नौकरी मिलने की संभावना बन रही है। व्यापार में नई साझेदारी बनाने में सावधानी बरतें अन्यथा यह भविष्य में आपके लिए जोखिम का कारण बन सकता है। गोचर काल में जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है।

वृषभ राशि 

शुक्र आपकी राशि से चौथे स्थान पर विराजमान होने वाले हैं और इस दौरान शुक्र का प्रभाव आपको हर तरह से लाभदायक जीवन देगा। जमीन जायदाद से जुड़ा कोई भी काम बिना किसी रुकावट के पूरा हो जाएगा। मकान एवं वाहन खरीदने के लिए यह समय बहुत अच्छा है। विदेशी कंपनियों में काम करने वालों को अच्छा लाभ होगा। नौकरी पेशा और व्यापारियों के लिए धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे। मित्रों तथा संबंधियों से भी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए प्रयास करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय बेहतरीन रहेगा। नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा, जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

मिथुन राशि 

शुक्र आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करने वाले हैं। पारिवारिक जीवन आपका बहुत अच्छा रहेगा और सभी सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा। धर्म और अध्यात्म में आपकी रुचि बढ़ेगी और दूसरों की मदद करने पर धन खर्च भी कर सकते हैं। व्यापार वृद्धि के लिए अगर कोई योजना बना रहे हैं तो कोशिश करें की उसे गोपनीय रखें, जिससे आपको अच्छा लाभ होगा। भाई बहनों से मतभेद ना हो इस बात का ध्यान रखे और दैनिक व्यापारियों को समय समय पर लाभ भी होते रहेंगे। नई संपत्ति खरीदने में निवेश करने की स्थिति में नजर आएंगे, जिससे आपको लाभ मिलेगा।

कर्क राशि

शुक्र आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करने वाले हैं। इस दौरान कर्क राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। कहीं से आपको गुप्त धन की प्राप्ति होती है, जिससे लाभ की अनुभूति होगी। नौकरी पेशा जातकों के लिए आय के स्रोत भी बढ़ेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से राइट साइड की आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें और अपने काम में ईमानदारी रखें। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी आपस में सुलझा लेना समझदारी रहेगी। पैतृक संपत्ति संबंधित समस्याएं भी सुलझ जाएंगी।

सिंह राशि 

शुक्र आपकी राशि के लग्न भाव अर्थात पहले स्थान पर गोचर करने वाले हैं। गोचर काल में सिंह राशि वालों को स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा और शुत्र आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। नया कार्य आरंभ करना है तो गोचर काल में आपको अच्छा लाभ होगा। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहें, जिससे आपको बाद में मानसिक तनाव नहीं होगा। शासन सत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। करियर में विदेशी अवसर मिल सकते हैं, जिससे जीवन में खुशियां आएंगी।

कन्या राशि

शुक्र आपकी राशि 12वें भाव में गोचर करने वाला है। इस दौरान जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे और पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बनाएंगे। शेयर ट्रेडिंग से अच्छा लाभ होगा। विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर खर्च होगा और भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से भी सुखद समाचार प्राप्ति के योग बन रहे हैं। विद्यार्थी वर्ग विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने का प्रयास कर रहे हैं तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। इस अवधि में किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा वह धन समय पर नहीं मिलेगा। विवादित मामले कोर्ट से बाहर ही सुलझाएं।

तुला राशि

शुक्र आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करने वाला है। इस दौरान संतान के दायित्व की पूर्ति होगी और छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई में लगने से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। अपनी ऊर्जा शक्ति का सदुपयोग करेंगे तो पूर्ण सफल रहेंगे और लाभ के योग बनेंगे। लव लाइफ मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। परिवार में बड़े भाइयो से मतभेद बढ़ने न दें। करियर में विदेशी दस्तक मिलने की संभावना बन रही है, जिससे जीवन में खुशियां आएंगी।

वृश्चिक राशि

शुक्र आपकी राशि से 10वें स्थान पर विराजमान रहने वाले हैं। इस दौरान किसी भी तरह का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो आपको उसमे विजय मिलेगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपके इस गोचर के दौरान हल होंगे, जहां लाभ की अनुभूति होगी। मित्रो तथा संबंधियों से आपको मदद मिल सकती है, जिससे अधूरे कार्य पूरे होंगे। आर्थिक स्थिति सुधरेगी और व्यापार में लाभ ही लाभ होंगे। यात्रा सावधानी पूर्वक करें, जिससे सामान चोरी ना हो पाए। काम का अधिक दबाव होने की वजह से गलतियां कर सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों को किसी दूसरी कंपनी से बुलावा आ सकता है।

धनु राशि

शुक्र आपकी राशि से नौवें भाव में गोचर करने वाला है। इस दौरान जीवन में ध्यान और योग शामिल करें, इससे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जो भी आप कार्य करेंगे, इस गोचर के दौरान उसकी आपको सराहना और सफलता मिलेगी। धर्म और अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी और धार्मिक ट्रस्टों और अनाथालय आदि में दान पुण्य करेंगे। व्यापारिक योजनाएं गोपनीय रखें और कार्य में लगे रहें। अगर आपने किसी दोस्त को पैसा उधार दिया है तो यहां आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में संतुलन बनाए रखना फायदेमंद साबित रहेगा।

 मकर राशि 

शुक्र आपकी राशि से आठवें भाव में गोचर करने वाले हैं। इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को सहकर्मियों से समर्थन की कमी और कड़ी प्रतिस्पर्धा भी मिलेगी, जिसकी वजह से मानसिक तनाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में षड़यंत्र का शिकार होने से बचें, जो आपके साथ हो सकता है। आर्थिक पक्ष आपका मजबूत होगा और निवेश से भी अच्छा लाभ मिलेगा। किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचें। आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं सावधान रहें। विषमताओं के बावजूद कहीं न कहीं आपके लिए सामाजिक सम्मान अथवा पुरस्कार की घोषणा हो सकती है।

कुंभ राशि

शुक्र आपकी राशि से सातवें भाव में विराजमान होने वाले हैं। इस दौरान अच्छी कमाई और बचत कर सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों को करियर में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और बच्चों के लिए कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं। ससुराल पक्ष से सहयोग और मदद के लिए तैयार रहेंगे। नए लोगों से मेल जोल बढ़ेगा, जिससे आपको लाभ भी होगा। परिवार में नए मेहमान के आगमन से माहौल खुशनुमा रहेगा। गोचर काल के दौरान आय की पूर्ति के कई रास्ते नजर आएंगे। पारिवारिक सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा और विदेश जाने का मौका मिलेगा।

मीन राशि

शुक्र आपकी राशि से छठवें भाव में विराजमान होने वाले हैं। इस दौरान अत्यधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। यात्रा देशाटन का तो लाभ मिलेगा ही विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर अधिक खर्च होगा। गोचर काल में करियर पर फोकस रहेगा और पैसा कमाने और बचाने पर जोर रहेगा। व्यवसाय को सफल बनाने के लिए आपके द्वारा बनाई गईं योजनाएं सफल होंगे और जीवन में आने वाले अवसरों का खुलकर लाभ उठाएंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next