सोमवार को मिथुन राशि के लोगों को अपने बच्चों के साथ घुलमिल कर बच्चा बनकर खेलना चाहिए, उन्हें भी अच्छा लगेगा वहीं धनु राशि के युवाओं को अपने मन की बात अपनी माता जी से शेयर करना चाहिए.
मेष - आज आपके बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं, वजह साफ है कि आपका काम संतोषजनक है और इस नाते आप उनकी गुडबुक में शामिल हो सकते हैं. व्यवसाय में सफलता प्राप्त करनी है तो आपको अपने अधीनस्थों के साथ सहयोग करना होगा, ऐसा करने से वे पूरे मन से काम करेंगे और सफलता आपके साथ होगी. युवाओं को अपने रोष को नियंत्रण में रखना होगा, उन्हें अपने वरिष्ठों की राय को मानना चाहिए और क्रोध में कोई काम नहीं करना है. यदि आप मकान या जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यही उचित समय है, हृदय रोगी अपनी दवाओं के नियमित सेवन और दिनचर्या में टहलना आदि शामिल करते हुए सामान्य रह सकते हैं. जीवन में भ्रम की स्थिति कतई उचित नहीं है, अपने निकटतम व्यक्ति से सलाह लें और यदि किसी तरह का भ्रम है तो उसे दूर करें.
वृष - अपने ऑफिस में अपना काम सूझबूझ के साथ कुछ अधिक ही अलर्ट रहते हुए करें ताकि आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे नाराज न हों. कारोबार में समय-समय पर बदलाव करना जरूरी है, लेकिन पहले इसकी प्लानिंग कर लें और अच्छा हो कि अनुभवी तथा वरिष्ठ जनों से विचार विमर्श कर लें. युवा अपनी शक्ति को पहचानें और काम को अगले दिन के लिए टालने की प्रवृत्ति को बदलें. जो काम कल के लिए टालना चाहते हैं उसे आज ही करें तो बेहतर होगा. परिवार में कोई बीमार चल रहा है तो अब उसे आराम मिलना शुरु होगा, सभी लोगों की चिंता कुछ कम होगी किंतु उनके इलाज में लापरवाही न करें. यदि सुबह देर तक सोने की आदत है तो उसे तुरंत सुधार लें, सुबह समय से उठें और कुछ योग व्यायाम भी करें ताकि स्वस्थ रहें. लोगों से मिलने जुलने का सिलसिला जारी रखें, इसके लिए अच्छा हो कि आप कुछ देर के लिए घर से बाहर निकलें और नए दोस्त बनाएं.
मिथुन - मिथुन राशि के लोगों का जो ऑफिशियल काम फंसा हुआ है उसे पूरा होने में अभी कुछ और समय लगेगा, आपको अभी प्रतीक्षा करनी होगी, धैर्य रखें. कारोबारियों को परम्परागत पैतृक व्यापार के तरीके में बदलाव के बारे में विचार करना होगा. कारोबार में आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए. युवाओं को कड़ी मेहनत करने का समय है, इससे पीछे न हटें, परिश्रम करने पर ही अच्छे फल की प्राप्ति होगी. बच्चे को बात-बात पर डांटना ठीक नहीं, बच्चा है तो गलती करेगा ही, कभी-कभी उसकी गलतियों को अनदेखी करने की कोशिश करें. बीमार लोगों को अब आराम मिलना शुरु होगा किंतु उन्हें डॉक्टर के बताए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. अपनी संगति को पहचानें, इनमें जो नकारात्मक विचारों के लोग हैं, उनसे कुछ दूरी बना कर रहें तो अच्छा है अन्यथा उनकी अधिक संगति में रहने से आप पर भी असर पड़ सकता है.
कर्क - इस राशि के जो लोग इंजीनियरिंग की नौकरी कर रहे हैं उनकी पदोन्नति हो सकती है, ऑफिस में प्रमोशन की लिस्ट में आपका नाम आ सकता है. स्क्रैप कारोबारियों के लिए आज खुश होने का दिन है, उन्हें आज किसी सौदे में अच्छा मुनाफा मिल सकता है. जिन युवाओं ने किन्हीं कारणों से अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी, उन्हें अब अपनी अधूरी पढ़ाई फिर से पूरी करनी चाहिए, इसके साथ ही आपकी रुचि का जो भी काम हो उसे महत्व देने का यह उचित समय है. परिवार में सभी सदस्यों को तालमेल बना कर रहना चाहिए, ऐसा करने से घर का वातावरण हंसी खुशी वाला रहेगा, सेहत में गिरावट हो सकती है, इसके लिए आपको सेहत का ध्यान रखना चाहिए और जो चीजें नुकसान करती हैं उन्हें किसी भी कीमत पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मानसिक उलझनें परेशान करती हैं, इनसे बचने के लिए सत्संग करना चाहिए. आसपास कहीं कथा हो रही है तो वहां जाकर थोड़ी देर सुनें अन्यथा अपने घर पर ही परिवारजनों के साथ भजन कीर्तन करें.
सिंह - सिंह राशि के लोगों को ऑफिस में कठिन कामों की भी प्रैक्टिस करनी चाहिए, इससे आप कुछ नया काम भी सीख जाएंगे, अधीनस्थों का सहयोग करें यह आपके लिए लाभकारी होगा, ऐसा करते रहना चाहिए. सराफा कारोबारी आज सोने-चांदी की कीमतों के उतार चढ़ाव से कुछ परेशान रहेंगे, उतार चढ़ाव तो इंटरनेशनल मार्केट की स्थिति पर निर्भर होती है इसमें आप कर भी क्या सकते हैं. युवाओं को अपने काम से मतलब रखना है, अनावश्यक रूप से दूसरों के काम में टांग अड़ाने की जरूरत नहीं है, ऐसा करने पर आपके लिए ही मुश्किल खड़ी हो सकती है. परिवार में किसी मामले को लेकर आपस में तनातनी की आशंका दिख रही है, ऐसे विवादों को टालने में ही भलाई है. अस्थमा के रोगी अचानक बीमार पड़ सकते हैं, ऐसे में अलर्ट रहें और अपनी दवा आदि समय से लेते रहें. अपने काम को करने के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए, यह काम भी जरूरी होता है.
कन्या - कन्या राशि के लोगों के पास आज काम की अधिकता रहेगी, इसके चलते पूरे दिन भागदौड़ करना पड़ेगी क्योंकि जो भी काम है उसे तो पूरा करना ही होगा. खुदरा व्यापारियों के यहां आज ग्राहकों की आवाजाही अच्छी रहने से आर्थिक लाभ प्राप्त होने की संभावना है. युवाओं की किस्मत आज उनके साथ है, वे जो भी काम करेंगे वह फटाफट पूरे होते जाएंगे जो उन्हें प्रसन्नता देगा. अभिभावक बच्चों के साथ घुले मिलें, कुछ देर उनके साथ बच्चा बनकर खेलें ताकि उनकी खुशी और भी अधिक बढ़ जाए, सच में ऐसा करना आपको भी अच्छा लगेगा. कब्ज को कंट्रोल में रखने के लिए अपने भोजन में फाइबर युक्त चीजों की संख्या बढ़ाइए, कब्ज और भी बहुत सी बीमारियों को बढ़ाता है. क्षमता से अधिक परिश्रम करते हैं तो निश्चित मानिए की आपका परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा, आपको लाभ अवश्य मिलेगा.
तुला - तुला राशि के लोगों को अपना काम पूरी सजगता के साथ करना चाहिए, क्योंकि काम को ठीक तरह से पूरा करने का कोई और तरीका नहीं है. खानपान का काम करने वाले होटल और रेस्टोरेंट कारोबारी आज अपेक्षाकृत अच्छी कमाई कर सकते हैं, हो सकता है किसी बड़ी पार्टी का आर्डर उन्हें मिल जाए. युवाओं का काम यदि नहीं बन पा रहा है तो निराश न हों, उनके मित्र ही उनके काम आएंगे, उनके सहयोग से काम बनने लगेगा. आज आपको किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा, ऐसे मौकों को नहीं चूकना चाहिए क्योंकि इन मौकों पर बहुत से पुराने लोग मिलते हैं और मन को अच्छा लगता है. सर्वाइकल बीमारी से पीड़ित लोगों को आज संभल कर रहना चाहिए, पोश्चर ठीक करके ही उठे बैंठें और काम करें. पुरानी योजनाओं की सफलता से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, यह बढ़ा आत्मविश्वास ऊर्जा भी देगा.
वृश्चिक - इस राशि के लोगों को अपना डाटा सिक्योरिटी पर खास ध्यान देना चाहिए, अपने ऑफिस के कंप्यूटर और अपने मोबाइल को पासवर्ड से लॉक करके रखें, क्योंकि एक भूल बड़ा नुकसान करा सकती है. व्यापारिक समस्या बढ़ने पर धैर्य रखना ही फायदेमंद साबित होगा क्योंकि धीरज रखने से बहुत सी समस्याओं का निदान स्वाभाविक रूप से हो जाता है. युवाओं को आज अचानक ही पुराने मित्र मिल जाएंगे, यह भेंट काफी सुखद और प्रसन्नतादायक होगी. पुराने मित्रों में निस्वार्थ अपनापन होता है. घर के कामों की लंबी सूची बन गई है तो परेशान होने के बजाए उनकी सूची तैयार कर लें और प्राथमिकता के आधार पर एक-एक करके करते चले जाएं. बहुत अधिक देर तक लैपटॉप, मोबाइल और टीवी का इस्तेमाल न करें, इससे आंखों पर जोर पड़ता है, बहुत जरूरी होने पर बीच-बीच में आई एक्सरसाइज करते रहें. सुख सुविधाओं में वृद्धि की संभावना दिख रही है, नया वाहन खरीद सकते हैं.
धनु - धनु राशि के लोगों को आज अपनी कंपनी को किसी नए स्थान पर रिप्रजेंट करना पड़ सकता है. ऐसे मौके कम ही मिलते अच्छे से तैयारी कर लें ताकि कंपनी की छवि और मजबूत हो. कपड़े का कारोबार करते हैं तो ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखें, ग्राहकों की पसंद के अनुसार ही दुकान में माल रखेंगे तो स्वभाविक रूप से आपकी अच्छी बिक्री होगी. युवाओं के मन में कोई बात है तो बिना किसी संकोच के अपनी माताजी से शेयर करना चाहिए, वे भी आपकी बात सुन कर प्रसन्न होंगी और सही सुझाव देंगी. परिवार में बेटा-बेटी के विवाह को लेकर चिंतन होगा और यह जरूरी भी है, उचित आयु में उनका विवाह हो ही जाना चाहिए. कमजोरी और शारीरिक थकान महसूस करेंगे, कुछ देर रेस्ट करना जरूरी है. धार्मिक विचारों और भगवान के प्रति आस्था को बढ़ावा दें और किसी मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें.
मकर - इस राशि के लोगों को आज अपने ऑफिस में बहुत सी समझबूझ के साथ काम करने की जरूरत है, यदि गलतियों को न सुधारा तो आपका काम छीन कर किसी दूसरे को दिया जा सकता है. फाइनेंस का कारोबार करते हैं तो आपके काम में नए ग्राहक जुड़ सकते हैं, ऐसा होने से आपका लाभ ही होगा. युवा यदि मित्रों के बीच बैठ कर गपशप कर रहे हैं तो सीमा में रहें, कहीं ऐसा न हो कि हंसी मजाक सीमा लांघ जाए और दिक्कत का सामना करना पड़े. परिवार में सबको खुशियां देने का काम करें, घर के छोटे-छोटे कार्यक्रमों को भी उत्साह के साथ सबके साथ मिल कर धूमधाम से मनाएं. खानपान में लापरवाही और मौसम का बदलाव आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है, इसलिए मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए ही खानपान व्यवस्थित करें. पालतू जानवरों के खानपान की व्यवस्था कराएं, उनके चारे पानी का प्रबंध करें.
कुंभ - इस राशि के जो लोग सरकारी विभागों में कार्यरत हैं, उन्हें आज तबादले का आदेश मिल सकता है, ऑफिस में ट्रांसफर लिस्ट तैयार हो चुकी है. व्यापार में लाभ कमाने में कोई बुराई नहीं है किंतु इतना ध्यान रखें कि गलत रास्ता न चुनें, अपनों के साथ धोखाधड़ी ठीक नहीं है. जो युवा सैन्य विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है. पारिवारिक एकता को बनाए रखें क्योंकि यह एकता दूसरों के सामने मजबूती प्रदान करेगी. विभिन्न रोगों से पीड़ित लोग अपने मन में नकारात्मक विचार न लाएं और सोच को सकारात्मक रखें. नकारात्मक विचार आ रहे हों तो मेडिटेशन करें आराम मिलेगा. अपने से बड़ी उम्र के मित्रों से संपर्क बनाए रखें.
मीन - मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन ज्ञानवर्धन के लिए है. करियर के क्षेत्र में प्रयासरत लोगों को अपनी खमियों को पहचान कर उन्हें दूर करना होगा. व्यापारी यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो ठीक से प्लानिंग कर अवश्य जाइए, इसे टालना ठीक नहीं है. युवाओं के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं और उन्हें उनका सजगता के साथ सामना करना है क्योंकि चुनौतियां तो आती ही रहेंगी, उन्हें तो इनका समाधान निकालना है. जीवनसाथी को नजर अंदाज न करें, उनकी बातों को महत्व दिया करें. अनावश्यक क्रोध या चिड़चिड़ापन न करें क्योंकि इससे आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. यह दोनों ही चीजें अनुचित हैं. सामाजिक कार्यों को बनाने के लिए स्वभाव में विनम्रता रखें, विनम्रता से काम स्वतः बनने लगते हैं.