एप डाउनलोड करें

आज का राशिफल 5 अप्रैल 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान

ज्योतिषी Published by: paliwalwani Updated Thu, 04 Apr 2024 11:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए रुके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. प्रयास कर सकते हैं. आज धन लाभ की स्थिति भी बन रही है. संपर्कों से लाभ उठाने का प्रयास करें. कर्ज देने की स्थिति से बचें.

 ● भाग्यांक: 1

•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन आपके लिए बड़ा निवेश करने से बचें. हानि हो सकती है. आज ग्रहों की चाल बाजार को समझने की तरफ इशारा कर रही है. जानकार लोगों से आज मार्गदर्शन ले सकते हैं. आज धन की हानि भी हो सकती है.

 भाग्यांक: 3

•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए स्वयं की प्रतिभा को आज आपको पहचनना होगा. निराशा से बाहर निकलें और आज मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाएं. आज भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं.

 भाग्यांक: 7

•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए धन के मामले में कुछ ऐसा करेंगे जिससे आने वाले दिनों में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज योजना बना सकते हैं. इन योजनाओं को लेकर आप गंभीर रहेंगे.

 भाग्यांक: 8

                                        •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आपके लिए कर्ज लेने की योजना बना रहे हैं तो अभी रुक जाएं. कर्ज लेने का यह उचित समय नहीं है. आय के अन्य स्त्रोतों को विकसित करने की दिशा में प्रयास करें, सफलता मिलेगी.

 भाग्यांक: 1

•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए मन प्रसन्न रहेगा. आत्म विश्वास में वृद्धि होगी. आज बाजार की स्थिति को समझने में आपको अधिक परेशानी नहीं होगी. आज आप हर स्थिति से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

 भाग्यांक: 3

•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए आज आपको ठोस कदम उठाने पड़ सकते हैं. आज धन के मामले में अधिक गंभीर रहेंगे. धन के मामले में आने वाली परेशानियां दूर हो सकती हैं.

 भाग्यांक: 7

 चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए

•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए मिलने वाले अवसरों को लाभ में बदलने के लिए आप कोई कसर नहीं छोड़ेगें. आय के स्त्रोत विकसित करने की दिशा में सफलता मिल सकती है. किसी नए कार्य को आरंभ कर सकते हैं.

 भाग्यांक: 5

•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए मन में कई तरह के प्रश्न आज परेशान कर सकते हैं. बेहतर यही होगा कि अनुभव और ज्ञान के आधार पर सही क्या है इस बात को तय करें. लाभ के अवसर मिल सकते हैं. इसलिए तैयार रहें. धन की हानि से बचने के लिए जल्दबाजी से बचें.

 भाग्यांक: 9

 •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए लम्बे समय से रूके हुए काम पूरे हो जायेंगे. जो छात्र कम्प्यूटर क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें ऑनलाइन कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा. बेहतर होगा अपनी सफलता की राह में दूसरों को बीच में न आने दें. आप सभी तरह की रिस्थितियों से लड़ने के लिये तैयार रहें. आर्थिक मामलों को लेकर किसी व्यक्ति से बहुत रोचक मुलाकात होगी.

 भाग्यांक: 7

•┄┅═══❁✿❁✿❁═══┅┄•

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए आपको अपने मन पर नियंत्रण करना होगा. आय से अधिक व्यय परेशानी बढ़ा सकता है. बेहतर यही होगा कि धन का संचय करें. आज की जरूरत व्यय नहीं संचय है.

 भाग्यांक: 5

•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए आप मिलने वाले अवसरों में भी धन लाभ की स्थिति बनाने में सफल रहेंगे. आज आपके पास विचारों की कोई कमी नहीं रहेगी. वाणी प्रभावशाली रहेगी. जिस कारण सम्मान और धन लाभ की स्थिति बनी रहेगी.

 भाग्यांक: 2

 •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

ये खबर भी पढ़े : 


 Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर

 सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!

2024 Horoscope : 2024 में शनि नहीं बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा बड़ा धन लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान

                                    •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•

 Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next