एप डाउनलोड करें

आज का राशिफल 26 अगस्त 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Sat, 26 Aug 2023 06:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • Paliwalwani.com-todayshoroscope 26.August.2023

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगे. ऊर्जावान बनने का प्रयत्न करेंगे. अपने लक्ष्य के प्रति पूर्णरूप से एकाग्रचित्त रहें. आपको सफलता प्राप्त होगी. ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़ने में समय निश्चित होगा. साथ ही किसी आध्यात्मिक और प्रतिष्ठित व्यक्ति का आशीर्वाद व मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. क्या न करें- आपने गुस्से को खुद पर हावी न होने दें. किसी भी कार्य को विनम्रता से करें.

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन आपके तमाम कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे. कार्य बोझ से आज शारीरिक थकान महसूस करेंगे. कोई नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें. इस समय आर्थिक स्थिति कुछ मंद रह सकती है. घर के बड़े बुजुर्गों व वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना अति आवश्यक है. क्या न करें- आज कोई झूठा वादा न करें, अन्यथा आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है.

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको अपने लोगों के बीच अच्छे कार्य करने से प्रसिद्धि मिलेगी. आज मान-सम्मान बढ़ेगा. जीवनसाथी व परिवार जनों का सहयोग आपके आत्म बल व आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा. और आप तनाव मुक्त होकर अपने काम पर ध्यान दे पाएंगे. क्या न करें- आज ध्यान रखें कि जल्दी में पैसे बनाने के चक्कर में कहीं फंस न जाएं.

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कारोबार में बढ़ोतरी होगी. किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरू करने के लिए समय शुभ है. सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें.  इनमें समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ प्राप्त नहीं होगा. दिल की अपेक्षा दिमाग से निर्णय लें. कोई पुराना उधार दिया हुआ पैसा भी आज तकाजा करने पर प्राप्त हो सकता है. क्या न करें- आज जोश में आकर किसी प्रकार का कोई गलत कदम न उठाएं.

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन कुछ नए विचार मन में उत्पन्न हो सकते हैं. मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन विशेष रूप से लाभकारी होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अभी अनुकूल नहीं है. तनाव, अवसाद व मौसमी बीमारियों से थोड़ा बचकर रहें. क्या न करें- आज गुस्से पर नियंत्रण रखें.

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन कोई भी वित्तीय योजना आपके समक्ष आए तो कल के बारे में सोचकर आगे बढ़ें. घर के लोगों के बीच हल्की-फुल्की नोक-झोंक व मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार आपको विचलित कर सकता है. धैर्य और संयम बनाकर रखना अति आवश्यक है. क्या न करें- आज संपत्ति के दस्तावेज में हस्ताक्षर या मुहर लगाते समय असावधानी न बरतें.

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन परिवार में आनंदपूर्वक माहौल बनेगा. सरकारी कामकाज पूरे होंगे. व्यापार संबंधित काम से बाहर जाएंगे. कार्य क्षेत्र में मशीनरी, स्टाफ या कर्मचारियों से संबंधित कोई ना कोई परेशानी रहेगी. आंख मूंदकर विश्वास करना नुकसानदायक रहेगा. किसी अनुभवी व राजनीतिक व्यक्ति से विचार विमर्श अवश्य करें. क्या न करें- आज किसी भी कार्य में असंयम न बरतें.

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन नए विचारों के प्रभाव से आज के दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे. आज के दिन आपके लिए नए आय के स्रोत खुल सकते हैं. कामकाज को लेकर काफी मेहनत व संघर्ष करना पड़ सकता है. ध्यान रखिए कि क्रोध और उत्तेजना के कारण कई बार काम बनते-बनते रुक जाते हैं. आपकी कोई व्यापारिक सूचना लीक हो सकती है, इस बात का ध्यान रखें. क्या न करें- आज धोखा मिल सकता है, अत: दूसरों से ज्यादा अपेक्षा न रखें.

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको किसी पुराने फंसे हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. जीवन साथी आपकी परिस्थितियों में पूरी तरह से सहयोग देगा. साथ ही माता-पिता व घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद व स्नेह आपके आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा. आज के दिन इसके लिए प्रयास करें. क्या न करें- आज धैर्य और संयम के बिना कोई काम न करें.

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन नौकरी, व्यवसाय के लिए शुरुआत का दौर लाभप्रद रहेगा. प्रिय पात्र के साथ यादगार पल बिताएंगे. परिवार में शांति का वातावरण बनेगा. संतान की सोहबत व अध्ययन से संबंधित जानकारी अवश्य लेते रहे. किसी पुराने मित्र के मिलने से हार्दिक खुशी प्राप्त होगी. क्या न करें- इस समय किसी भी फालतू खर्च से बचें.

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. इनका सहयोग लें और अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाएं. व्यवसाय में नए-नए प्रयोगों पर अमल करना आवश्यक है. क्योंकि वर्तमान स्थिति के कारण कार्यों की नीतियों में परिवर्तन जरूरी है. क्या न करें- आज किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित न हों.

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन दोस्तों और परिजनों को आपके साथ की जरूरत है. करियर में अच्छी ग्रोथ महसूस करेंगे. इस समय स्थान परिवर्तन के उचित योग बने हुए हैं. इच्छुक व्यक्ति गंभीरता से इस पर विचार करें. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ व सशक्त बनेगी. विद्यार्थियों को भी अपनी आशा व मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे. क्या न करें- आज माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति असावधानी न बरतें, नहीं तो समस्या आ सकती है.

0?0
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next