सूर्य ग्रह 13 फरवरी को शनि देव की स्वराशि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें सूर्य देव को ज्योतिष में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा का कारक माना जाता है। सूर्य ग्रह के गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं, जिन्हें विशेष लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये 4 राशियां कौन सीं हैं…
मेष राशि: सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली के एकादश (इनकम) भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय में वृद्धि होगी। इनकम के नए स्त्रोंत बनेंगे, जिससे आपको जबरदस्त धनलाभ होगा। अगर आपका व्यापार बिजनेस से जुड़ा हुआ है तो आपको लाभ हो सकता है। इस दौरान आपके नए व्यवसायिक संबंध बनेंगे, व्यापार में भी विस्तार हो सकता है। कुल मिलाकर आपके लिए सूर्य देव का गोचर शुभ साबित होगा।
वृष राशि: आपके लिए सूर्य ग्रह का गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से दशम (कर्म, करियर) भाव में गोचर करेंगे। इस समय आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा। इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं, तो आपका इंक्रीमेंट लग सकता है, प्रमोशन हो सकता है। इस समय आपको शासनसत्ता का पूर्ण सहयोग प्रदान होगा। वाहन और जमीन, जायदाद के क्रय- विक्रय के लिए समय अच्छा है।
मिथुन राशि: आपकी राशि से नवम (भाग्य) भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव भाग्योदय तो करेंगे किंतु कहीं न कहीं मानसिक परेशानी भी दे सकते हैं। धर्म एवं अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस दौरान आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे आपको सफलता मिलेगी। व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह समय अनुकूल है। देश- विदेश में घूमने का मौका मिलेगा। इस समय आपको राजनीति में भी सफलता मिल सकती है। आपको इस समय कोई बड़ा पद मिल सकता है।
कन्या राशि: आपकी राशि से छठे शत्रुभाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। रणनीति तो कारगर रहेगी ही साथ ही कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। गुप्त शत्रु परास्त होंगे। अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको फायदा हो सकता है। व्यापार में नई डील फाइनल हो सकती है। जिसका आपको भविष्य में फायदा हो सकता है।