शुभ और मांगलिक कार्य के लिए शुभ मुहूर्त और शुभ तिथि देखना बहुत अनिवार्य होता है. इसी तरह का एक मांगलिक शुभ-मांगलिक कार्य गृह प्रवेश का है. दरअसल, मई महीने में कई शुभ तिथियां है जिनमें गृह प्रवेश किया जा सकता है. शुभ मुहूर्त पर इस महीने में गृह प्रवेश करने की तिथियां अनेक है ऐसे में आइए उन तिथियों के बारे में जान लें क्योंकि मई के पहले यानी अप्रैल में केवल एक और मई के बाद यानी जून में केवल दो शुभ मुहूर्त है. वहीं सबसे ज्यादा मई में 10 तिथियां हैं. आइए नजर डालें.
अप्रैल में गृह प्रवेश का लिए शुभ मुहूर्त (Griha Pravesh Muhurat 2025 April)
अप्रैल के महीने में गृह प्रवेश के लिए 30 अप्रैल का शुभ दिन होगा. 30 अप्रैल की सुबह 05:41 से दोपहर 2:12 बजे तक गृह प्रवेश किया जा सकेगा. इस दिन नक्षत्र रोहिणी होगा और वैशाख शुक्ल की तृतीया होगी. दरअसल इस दिन अक्षय तृतीया का शुभ दिन होगा, इस दिन अबूझ मुहूर्त पूरे दिन होता है यानी कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य बिना पंचांग या शुभ मुहूर्त देखे किया जा सकता है. इसी तरह गृह प्रवेश भी किया जा सकेगा.